top header advertisement
Home - उज्जैन << भारत निर्वाचन आयोग की वीसी के पूर्व कलेक्टर ने नोडल अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली

भारत निर्वाचन आयोग की वीसी के पूर्व कलेक्टर ने नोडल अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली


 

    उज्जैन। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने आगामी 23 नवम्बर को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन की तैयारियों के सम्बन्ध में आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंस के पूर्व शनिवार को बृहस्पति भवन में नोडल अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में व्यय प्रेक्षक श्री रूद्रप्रताप सिंह, अपर कलेक्टर श्री दीपक आर्य, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आरपी वर्मा और समस्त नोडल अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर ने समस्त अधिकारियों को रविवार तक जिले में निर्वाचन से सम्बन्धित तैयारियों की रिपोर्ट अनिवार्यत: उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।

    बैठक में सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग द्वारा मतदान केन्द्रों पर दिव्यांगजनों की सुविधा के लिये की गई व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई। दिव्यांग मतदाताओं को उनके घरों से मतदान केन्द्रों तक लाने के लिये की गई व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई। विधानसभा क्षेत्रवार दिव्यांगजनों को कैसे एप्रोच किया गया, इसकी रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिये गये।

    बीएलओ द्वारा मतदाता पर्ची बांटे जाने के आंकड़े तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये। बैठक में जानकारी दी गई कि मतदान के 5 दिन पहले तक बीएलओ द्वारा मतदाता पर्ची घर-घर जाकर बांटी जायेंगी।

    कलेक्टर ने एडीएम को निर्देश दिये कि जिले में आदर्श आचार संहिता के तहत बॉर्डर चेकपोस्ट की वेब कास्टिंग की जाये। इसके अलावा वल्नरेबल मेपिंग करवाई जाये। विधानसभा क्षेत्रवार एफएसटी और एसएसटीएस द्वारा अब तक क्या कार्यवाही की गई है, इसकी रिपोर्ट तैयार की जाये। निर्वाचन में परिवहन के सम्बन्ध में कितने वाहन प्रभारी बनाये गये हैं, इसकी रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश आरटीओ को दिये गये।

    पुलिस विभाग में कंपनी और सुरक्षा बलों की टुकड़ियों का प्रतिदिन इस्तेमाल किये जाने का विधिवत प्लान तैयार किया जाये। कौन-से विधानसभा क्षेत्र में सुरक्षा बलों की कौन-सी टुकड़ी भेजी जायेगी, इसका चार्ट बनाया जाये। स्ट्रांगरूम में जो सुरक्षा बल लगे हैं उनकी सूची तैयार की जाये। डाक मतपत्र के अन्तर्गत कितने आवेदन आये हैं, इसकी जानकारी तैयार की जाये। पोस्टल बैलेट वोटिंग फेसिलिटेशन सेन्टर्स कहां-कहां बनाये गये हैं, इसका ब्यौरा दिया जाये। बैठक में कलेक्टर ने भारत निर्वाचन आयोग की वीसी में चर्चा के अन्य बिन्दुओं के तहत जिले में की गई तैयारियों की भी समीक्षा की।                    

Leave a reply