कलेक्टर ने खाद विक्रय केन्द्र का निरीक्षण किया
नीम कोटेड यूरिया की 45 किलो की बोरी का मूल्य 266.50, तथा 50 किलो की बोरी का मूल्य 295 रूपये निर्धारित
उज्जैन। कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने शनिवार को चिमनगंज मंडी में स्थित इफ्को खाद विक्रय केन्द्र का निरीक्षण किया। इस विक्रय केन्द्र में किसानों को खाद के टोकन वितरित किये गये। कलेक्टर ने किसानों से पूछा कि उन्हें किसी तरह की समस्या तो नहीं आ रही है। इस पर किसानों ने कहा कि प्रशासन द्वारा अच्छी व्यवस्था की गई है। कलेक्टर मंडी प्रांगण में ट्रक से उतारी जा रही खाद की बोरियों के समीप भी गये और बोरियों की पैकिंग को चेक किया। इस दौरान उप संचालक कृषि श्री सीएल केवड़ा, मार्कफेड, कृभको और इफ्को के अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि किसानों को खाद वितरण में किसी भी तरह की परेशानी न हो, यह सुनिश्चित किया जाये। इसके अलावा शासन द्वारा खाद के लिये निर्धारित दर से अधिक में यदि कोई व्यक्ति खाद का विक्रय किसानों को करता है तो उस पर ईसीएल के तहत कड़ी कार्यवाही की जाये। गौरतलब है कि शासन द्वारा किसानों को रबी सीजन 2018 के लिये नीम कोटेड यूरिया की 45 किलोग्राम की प्रति बोरी के लिये 266.50 रूपये तथा 50 किलोग्राम की प्रति बोरी के लिये 295 रूपये का मूल्य निर्धारित किया गया है। समस्त किसान भाईयों से अपील है कि यदि नीम कोटेड यूरिया का विक्रय किसी दुकानदार द्वारा उन्हें उक्त दरों से अधिक दर पर किया जाता है तो तत्काल इसकी शिकायत सम्बन्धित कृषि विस्तार अधिकारी से करें।