top header advertisement
Home - उज्जैन << पेयरिंग और कमिशनिंग के दौरान वीवीपेट का मूवमेंट कम से कम किया जाये –कलेक्टर

पेयरिंग और कमिशनिंग के दौरान वीवीपेट का मूवमेंट कम से कम किया जाये –कलेक्टर


 

ईवीएम वीवीपेट का पेयरिंग कार्य हुआ

    उज्जैन। शनिवार 17 नवम्बर को विधानसभा निर्वाचन के अन्तर्गत शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रात: 10.30 बजे से ईवीएम वीवीपेट के द्वितीय रेण्डमाईजेशन के पश्चात सीयू, बीयू और वीवीपेट को मतदान केन्द्रवार बने पेयर में जमाने का कार्य प्रारम्भ हुआ। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनीष सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आरपी वर्मा, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक श्रीमती नीलम मीणा, श्रीमती सीमा व्यास, श्री दिलीप गावड़े एवं अन्य प्रेक्षक मौजूद थे। इसके अलावा समस्त विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारी और सहायक रिटर्निंग अधिकारी तथा निर्वाचन कार्य में लगे अन्य कर्मचारी मौजूद थे।

    निर्वाचन प्रेक्षकों की अनुमति के पश्चात विधानसभा क्षेत्रवार स्ट्रांगरूम खोले गये तथा कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट और वीवीपेट का पेयरिंग कार्य शुरू किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनीष सिंह और प्रेक्षक श्रीमती सीमा व्यास ने प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के स्ट्रांगरूम का निरीक्षण किया तथा सम्बन्धित रिटर्निंग अधिकारी को मशीनों की पेयरिंग के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि पेयरिंग और कमिशनिंग कार्य के दौरान वीवीपेट का मूवमेंट कम से कम होना चाहिये, यह प्रयास किया जाये, क्योंकि यह मशीन अत्यन्त सेंसिटिव होती है। पहले कंट्रोल यूनिट और बैलेट यूनिट की पेयरिंग की जाये तथा रैक स्ट्रांग रूम में लग जाने के बाद वीवीपेट की पेयरिंग की जाये।

    गौरतलब है कि जारी कार्यक्रम के अनुसार रविवार 18 नवम्बर और सोमवार 19 नवम्बर को प्रात: 10.30 बजे से मशीनों का विधानसभावार कमिशनिंग और सीलिंग का कार्य किया जायेगा। इसके पश्चात मशीनों की टेस्टिंग की जायेगी और विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि की मौजूदगी में रेण्डमली मॉकपोल भी आयोजित किया जायेगा। कलेक्टर ने निर्देश दिये कि मशीनों को रैक पर इस तरह रखा जाये कि उनका नम्बर आसानी से दिखाई देता रहे। मॉकपोल के दौरान 1 मशीन में 1 हजार वोट डाले जायेंगे। जिन मशीनों में मॉकपोल किया जायेगा, वहां पेपर ट्रे और बैटरी रिप्लेसमेंट का कार्य किया जाये। जानकारी दी गई कि अतिरिक्त बैटरी और पेपर ट्रे पर्याप्त संख्या में उपलब्ध हैं।

    कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि मशीनों की पेयरिंग और कमिशनिंग का कार्य पूरी चुनाव प्रक्रिया का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है। इसीलिये इस दौरान विशेष सतर्कता बरती जाये। इन 3 दिनों में राजनैतिक दल के प्रतिनिधि भी आकर पूरी प्रक्रिया देख सकेंगे। यदि किसी प्रतिनिधि के मन में प्रक्रिया से सम्बन्धित कोई प्रश्न या शंका हो तो उसका शीघ्र समाधान किया जाये।    

Leave a reply