top header advertisement
Home - उज्जैन << प्रेक्षक के समक्ष अनुशासनहीनता करने पर शिक्षक अशोक कुमार सोनी निलंबित

प्रेक्षक के समक्ष अनुशासनहीनता करने पर शिक्षक अशोक कुमार सोनी निलंबित


 उज्जैन । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनीष सिंह ने शासकीय उमावि घटिया के शिक्षक और पीठासीन अधिकारी की हैसियत से विधानसभा निर्वाचन के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे अशोक कुमार सोनी को प्रेक्षक के समक्ष अनुशासनहीनता करने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है । निलंबन अवधि में अशोक कुमार सोनी का मुख्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय उज्जैन रहेगा ।
        गौरतलब है कि 17 नवंबर की सुबह विधानसभा निर्वाचन के तहत स्वामी विवेकानंद इंजीनियरिंग भवन विक्रम विश्वविद्यालय परिसर देवास रोड में चल रहे प्रशिक्षण का भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त वरिष्ठ सामान्य प्रेक्षक श्रीमती सीमा व्यास द्वारा निरीक्षण किया गया था । कक्ष क्रमांक 2 में चल रहे प्रशिक्षण के दौरान अशोक कुमार सोनी से श्रीमती व्यास द्वारा निर्वाचन संबंधी सामान्य प्रश्न जैसे मतदान प्रारंभ का समय,मॉक पोल का समय आदि की जानकारी ली गई ।जिसका उनके द्वारा कोई भी सही जवाब नहीं दिया गया, साथ ही बहुत ही अनुशासनहीन तरीके से जवाब दिए गए जो कि पदीय मर्यादा के विपरीत था । उनका यह कृत्य निर्वाचन ड्यूटी में अनुशासनहीनता तथा नियम निर्देशों का उल्लंघन पाया गया, जिस कारण कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 143 के तहत तत्काल प्रभाव से उन्हें निलंबित कर दिया है ।

Leave a reply