संपत्ति के लालच में बेटे ने की पिता की हत्या, पुलिस कर रही है मामले की जांच
ujjain @ संपत्ति के लालच में एक युवक ने अपने पिता की हत्या गला घोंट कर दी और सिर पर पत्थर से भी वार किए। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। लालबाई फूलबाई मोहल्ला निवासी रामचंद्र पिता मंगल बरगुंडा उम्र ७५ वर्ष गुरुवार को बकरा-बकरियां लेकर चराने निकला था लेकिन शाम तक घर नहीं लौटा। शुक्रवार की सुबह रामचंद्र की लाश मोचीखेड़ा नाले के समीप ढलान पर मिली। सूचना मिलने पर एफएसए अधिकारी प्रीति गायकवार महिदपुर थाना प्रभारी दिनेश वर्मा मौके पर पहुंचे। गले पर निशान था एवं सिर पर भी चोट के निशान होने से पुलिस को इस बात की आशंका हुई कि यह मामला हत्या का हो सकता है। क्योंकि घटनास्थल पर एक पत्थर भी पड़ा था जिसमें खून लगा था।
जब पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि रामचंद्र के पास चांदी की रकमें थी और वह अपने पुत्र बद्री से अलग रहता था। पुत्र से अनबन होने के कारण अपना मकान एवं चांदी की रकम व बकरा बकरी अस्पताल को दान करना चाहता था। इसलिए हो सकता है कि इस वजह से बद्री ने अपने पिता की हत्या कर दी हो। इसके बाद जब पुलिस ने बद्री को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मामले का खुलासा हो गया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।