top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन की इस चर्च को 50 वर्ष पूर्ण, मालाबार कलीसिया के धर्मगुरु करेंगे प्रार्थना

उज्जैन की इस चर्च को 50 वर्ष पूर्ण, मालाबार कलीसिया के धर्मगुरु करेंगे प्रार्थना


Ujjain @ कैथोलिक चर्च डायोसिस ऑफ उज्जैन की स्थापना के 50 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं। इस अवसर पर दो दिवसीय स्वर्ण जयंती समारोह का आयोजन किया जा रहा है। समारोह में उज्जैन उज्जैन धर्मप्रांत के 3000 हजार प्रतिनिधियों के शामिल होने की संभावना है।

1968 में हुई थी चर्च की स्थापना @ डायोसिस ऑफ उज्जैन के धर्माध्यक्ष सेबास्टियन वडक्केल और पीआरओ फादर एंटोनी जोसेफ निराप्पल ने बताया कि कैथोलिक चर्च डायोसिस ऑफ उज्जैन की स्थापना १९६८ में संत पापा पॉल ने इंदौर धर्म प्रांत के कुछ हिस्सों को उज्जैन धर्म प्रांत में शामिल कर की थी। इसकी स्थापना के ५० वर्ष पूर्ण होने पर शनिवार-रविवार को दो दिवसीय गोल्डन जुबली कार्यक्रम का आयोजन होगा। शनिवार को स्वर्ण जयंती समारोह का शुभारंभ प्रात: १० बजे कैथोलिक चर्च देवास रोड पर प्रार्थना से होगा। प्रार्थना सिरो मालाबार कलीसिया के धर्मगुरु कार्डिनल जार्ज आलेन्चेरी करेंगे।

विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन @ दोपहर को सेंट मेरी स्कूल प्रांगण में विशेष और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। अतिथि कार्डिनल जार्ज आलेन्चेरी होंगे। अध्यक्षता भोपाल के धर्मप्रांत के आर्च बिशप मारलियो कार्नेलियो करेंगे। इसमें स्कूली बच्चों द्वारा आकर्षक रंगारंग प्रस्तुति दी जाएगी।

दिव्यांग बच्चों के लिए आवास @ कैथोलिक चर्च डायोसिस ऑफ उज्जैन का कार्यक्षेत्र उज्जैन, शाजापुर और आगर-मालवा है। इन स्थानों पर शिक्षा, स्वास्थ्य और समाजिक इकाईयों का संचालन किया जाता है। धर्माध्यक्ष सेबास्टियन वडक्केल ने बताया कि निराश्रित दिव्यांग बच्चों के लिए आवास की स्थापना देवास रोड चंदेसरी में की जा रही है। रविवार को आवास, होम्योपैथी डिस्पेंसरी का शिलान्यास किया जाएगा। इसके साथ ही संस्थान द्वारा संचालित कॉलेज की नवनिर्मित विंग का उद्घाटन होगा।

Leave a reply