कुल 4 समाचारों को पेड न्यूज माना गया, जनसम्पर्क कार्यालय में एमसीएमसी की बैठक आयोजित
उज्जैन । शुक्रवार को संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तथा मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनीटरिंग कमेटी के अध्यक्ष श्री मनीष सिंह द्वारा समिति की बैठक ली गई। बैठक में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-215 घट्टिया और 214 तराना के लिये नियुक्त व्यय प्रेक्षक श्री रूद्रप्रतापसिंह, अपर कलेक्टर श्री दीपक आर्य, समिति के सचिव एवं प्रभारी संयुक्त संचालक श्री पंकज मित्तल और सदस्य डॉ.स्वामीनाथ पाण्डेय, श्री विशाल हाड़ा, श्री अविनाश चतुर्वेदी, श्री आनन्द निगम, श्री संदीप मेहता, श्री लक्ष्मण पटेल, श्री पंकज उपाध्याय और श्री आरसी मित्तल मौजूद थे।
कलेक्टर एवं समिति के अध्यक्ष श्री मनीष सिंह ने विधानसभा निर्वाचन के तहत समिति के द्वारा की गई कार्यवाही की जानकारी ली। समिति के सचिव श्री पंकज मित्तल ने अब तक पेड न्यूज के तहत समिति द्वारा दर्ज किये गये प्रकरणों के बारे में विस्तार से बताया। सर्वसहमति से कुल 4 समाचारों को समिति द्वारा पेड न्यूज माना गया।