top header advertisement
Home - उज्जैन << ईवीएम, वीवीपेट और माइक्रो ऑब्जर्वर का द्वितीय रेण्डमाईजेशन हुआ

ईवीएम, वीवीपेट और माइक्रो ऑब्जर्वर का द्वितीय रेण्डमाईजेशन हुआ


 

    उज्जैन । विधानसभा निर्वाचन के अंतर्गत शुक्रवार 16 नवम्बर को दोपहर में बृहस्पति भवन में जिले की समस्त सातों विधानसभा क्षेत्रों में नियुक्त किए जाने वाले माइक्रो ऑब्जर्वर्स तथा ईवीएम और वीवीपेट का द्वितीय रेण्डमाईजेशन विधानसभाओं के सामान्य प्रेक्षकों की उपस्थिति में किया गया।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनीष सिंह ने रेण्डमाईजेशन के दौरान सभी विधानसभाओं के सामान्य प्रेक्षकों को निर्वाचन के दौरान की जा रही कार्यवाही के बारे में जानकारी दी।

रेण्डमाईजेशन के दौरान विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-212 नागदा-खाचरौद के प्रेक्षक श्रीमती प्रीति शुक्ला, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-213 महिदपुर के प्रेक्षक श्री सुशील कुमार मौर्य, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-214 तराना के प्रेक्षक श्री शिशिर कुमार सिन्हा, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-215 घट्टिया के प्रेक्षक श्री दिलीप गावड़े, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-216 उज्जैन उत्तर के प्रेक्षक श्रीमती सीमा व्यास, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-217 उज्जैन दक्षिण के प्रेक्षक श्रीमती नीलम मीणा, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-218 बड़नगर के प्रेक्षक श्री सुन्दरलाल शील, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आरपी वर्मा, समस्त प्रेक्षकों के लाइजनिंग आफिसर, डीआईओ श्री धर्मेन्द्र यादव, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि और अन्य सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

जानकारी दी गई कि आज हुए द्वितीय रेण्डमाईजेशन के तहत ईवीएम और वीवीपेट का समस्त विधानसभा क्षेत्रों में पोलिंग बूथवार रेण्डमाईजेशन किया गया। इसके पश्चात कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट और वीवीपेट को मतदान केन्द्रवार बने पेयर में जमाया जायेगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने जानकारी दी कि रेण्डमाईजेशन की पूरी प्रक्रिया पूर्ण पारदर्शिता के साथ की जा रही है। रेण्डमाईजेशन भारत निर्वाचन आयोग के सॉफ्टवेयर पर किया जा रहा है। द्वितीय रेण्डमाईजेशन की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद सूची राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराई गई।

 

Leave a reply