13वाँ तपोभूमि प्रतिष्ठापना महोत्सव का भव्य आयोजन श्री महावीर तपोभूमि उज्जैन में तपोभूमि महोत्सव के रूप में
तपोभूमि के साथ साथ श्रवणबेलगोला श्रीक्षेत्र में भी प्रतिष्ठापना महोत्सव के रूप में 100 से भी अधिक साधु संतों के सानिध्य में मनाया जाएगा
उज्जैन। तपोभूमि प्रणेता श्री प्रज्ञासागर जी मुनिराज की प्रेरणा से उज्जैन में श्री महावीर तपोभूमि का निर्माण किया गया जिससे उज्जैनी का ही नही अपितु सम्पूर्ण मध्यप्रदेश का नाम भारत वर्ष में गौरवान्वित हुआ है आज जैन तीर्थाे में तपोभूमि का नाम स्वर्ण अक्षरों से अंकित है। देश के अनेकों स्थानों से श्रद्धालुओ ने आकर यहाँ दर्शन कर सातिशय पुण्य का अर्जन किया है। आये दिनों तपोभूमि में अनेकों धार्मिक आयोजन होते रहते है जिससे आस पास के श्रद्धालु एवं विभिन्न नगरों की जैन समाज का आवागमन तपोभूमि में लगा रहता है।
तपोभूमि अपने 13 वर्ष सफलता पूर्वक सम्पूर्ण करने है रही है ...इसका उत्सव तपोभूमि महोत्सव के रूप में तपोभूमि में आयोजित है जिसमे 13 इन्द्रो द्वारा भगवान महावीर स्वामी की विशाल प्रतिमा के समक्ष विधिनायक महावीर स्वामी का 13 कलशों से महामस्तकाभिषेक एवं 13 द्रव्यों से महापूजा का महा आयोजन किया जा रहा है। जिसमे 13-13 इंद्र इंद्राणी महावीर भगवान की 13 प्रकार की सामग्री से पाद पूजा करेंगे।
13-13 देव कुमार एवं देवकुमारियों द्वारा 13 छत्र समर्पित करेंगे साथ ही 13 चँवर ढूराये जाएंगे एवं 13 इन्द्रो के द्वारा 13 दीपको से महाआरती की जाएगी।
’श्रवणबेलगोला कर्नाटक में भी मनाया जाएगा 13वाँ स्थापना दिवस...’
तपोभूमि के प्रणेता श्री प्रज्ञासागर जी महाराज का चातुर्मास श्रवणबेलगोला में चल रहा है जहां पर 100 से भी अधिक साधु संतों के सानिध्य में एवं ’श्री क्षेत्र श्रवणबेलगोला के स्वस्ति श्री चारुकीर्ति जी भट्टारक स्वामी जी के नेतृत्व में 13 वाँ प्रतिष्ठापना महोत्सवष् के द्वारा स्थापना दिवस मनाया जाएगा। जिसमें तपोभूमि महावीर स्वामी की महापूजा की जाएगी साथ ही परम पूज्य श्री प्रज्ञासागर जी मुनिराज का अभिनंदन समारोह भी आयोजित किया गया है.। ये तपोभूमि का सबसे बड़ा गौरव है की जैन धर्म के सबसे लोकप्रिय तीर्थक्षेत्र में श्रवणबेलगोला श्री क्षेत्र में तपोभूमि का प्रतिष्ठापना दिवस मनाया जा रहा है। वो भी आचार्य श्री वर्धमान सागर जी महाराज सहित 100 से भी अधिक दिगम्बर जैन साधु संतों के सानिध्य में यह महोत्सव हर्षाेल्लास के साथ मनाया जाएगा।