ऑल इंडिया बैंच प्रेस स्पर्धा में उज्जैन के लिफ्टर चयनित
उज्जैन। पूना में 17 से 19 नवम्बर तक नेशनल इक्विपड, नॉन इक्विपड सबजूनियर, जूनियर, सीनीयर एवं मास्टर्स मेन्स-वूमेन्स बेंच प्रेस स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है।
पॉवर लिफ्टिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेमसिंह यादव एवं शैलेन्द्र व्यास (स्वामी मुस्कुराके) ने बताया कि महाराष्ट्र पॉवर लिफ्टिंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित नेशनल बेंच स्पर्धा में उज्जैन के महिला एवं पुरुष खिलाड़ियों का चयन मध्यप्रदेश की टीम में किया गया है। महिला टीम में गायत्री तोमर, महिमा भाटी, मेघना गोरे एवं पुरुष दल में ध्रुव नाईक, अनुभव पाण्डे, आकाश साहू है। दल का कोच एवं प्रबंधक कमल देवड़ा को नियुक्त किया गया है। राष्ट्रीय बैंच प्रेस स्पर्धा में खिलाड़ियो से पदक की उम्मीद है।