ईवीएम और वीवीपेट की सुरक्षा में लापरवाही न की जाए, कलेक्टर ने सैक्टर ऑफीसरों के प्रशिक्षण में दिये आवश्यक निर्देंश
उज्जैन । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनीष सिंह ने शुक्रवार को पूर्वाहन में विक्रम कीर्ति मंदिर में सैक्टर ऑफीसर के निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण के दौरान निर्देंश दिये कि ईवीएम एवं वीवीपेट मशीनों की संपूर्ण प्रकिया की जानकारी होना आवश्यक है ओर उनकी सुरक्षा में किसी प्रकार की लापरवाही संबंधित से न हो, इसका विशेष ध्यान दिया जाए। कलेक्टर ने समस्त सैक्टर अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे यह सुनिश्चित करें कि उनके सैक्टर के अंतर्गत मतदान केंद्रों के समस्त पीठासीन अधिकारियों को इस बात की पूर्व जानकारी हो कि मॉकपोल के उपरांत कंट्रोल यूनिट को क्लीयर किया जाना अनिवार्य है। मतदान अभिकर्ताओं को जीरो दिखाने के पश्चात ही मतदान प्रारंभ कराया जाए।
कलेक्टर ने सैक्टर अधिकारियों को निर्देश दिये कि विधानसभा क्षेत्रों में मतदान दल कर्मियों की ट्रेनिंग के दौरान उन्हें उक्त कार्य की विशेष रूप से जानकारी दी जाए। प्रशिक्षण के दौरान सैक्टर अधिकारियों को अवगत कराया गया कि अपने संबंधित सैक्टर के अंतर्गत पीठासीन अधिकारियों की महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां रहेंगी। सैक्टर अधिकारी निरंतर अपने सैक्टर में भ्रमण कर मतदान केंद्रों मे मॉकपोल के पश्चात पीठासीन अधिकारियों के द्वारा की जाने वाली कार्यवाही की विशेष निगरानी रखें और जहां गलती होती है तो तुरंत सुधार करवाया जाए।
कलेक्टर ने सैक्टर अधिकारियों को बताया कि वे अपने सैक्टर में मजिस्ट्रेट की भूमिका में रहेंगे। प्रशिक्षण में बताया गया कि मतदान सामग्री वितरण के दौरान यह सुनिश्चित किया जाए कि मशीनों को प्राप्त करते समय उन्हें चैक न किया जाए। वे मतदान के दिन मतदान के पूर्व मॉकपोल के दौरान ही चैक होंगी। कलेक्टर ने बताया कि जिला मुख्यालय से सबसे अधिक दूर वाले मतदान केंद्रों को अतिरिक्त मशीनें उपलब्ध करायी जाएंगी ताकि तकनीकी खराबी होने पर तुरन्त मतदान केन्द्र पर उपलब्ध कराई जा सकें। कलेक्टर ने समस्त सैक्टर अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्रों में किसी भी प्रकार की कठिनाई या समस्या आने पर वे सीधे कलेक्टर या अपर कलेक्टर श्री दीपक आर्य को एसएमएस के माध्यम से या मोबाइल पर सम्पर्क कर सकते हैं। प्रशिक्षण में निर्वाचन की सम्पूर्ण प्रक्रिया से अवगत कराते हुए सैक्टर अधिकारियों को बताया गया कि कानून एवं व्यवस्था तथा स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन कराने की हम सबकी महत्वपूर्ण भूमिका है, इसलिये अपने-अपने सैक्टर में सम्पूर्ण कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बनी रहे, ताकि स्वतंत्र, निष्पक्ष मतदान हो सके। मतदान समाप्ति के बाद जब तक मतदान दल संग्रहण/गणना केन्द्र नहीं पहुंच जाते हैं, मतदानकर्मी ईवीएम तथा वीवीपेट और अन्य निर्वाचन सामग्रियों की पूर्ण सुरक्षा के लिये पर्याप्त उपाय करें।
सैक्टर अधिकारियों को प्रशिक्षण डॉ.संदीप नाडकर्णी एवं श्री विजय सुमन ने दिया। प्रशिक्षण के दौरान अपर कलेक्टर श्री दीपक आर्य एवं सातों विधानसभा के सैक्टर अधिकारी उपस्थित थे।