top header advertisement
Home - उज्जैन << मंडी में यूरिया के लिए किसानों की लंबी कतार

मंडी में यूरिया के लिए किसानों की लंबी कतार


Ujjain @ उज्जैन सहित समूचा मालवा में गेहूं समेत अन्य फसलों में यूरिया खाद की इस समय बेहद मांग है। इसके बावजूद किसानों को जरूरत भर खाद नहीं मिल रही है। हालात यह है कि किसानों को निर्धारित दर से ज्यादा दाम चुकाकर खाद खरीदना पड़ रहा है। यहां चिमनगंज मंडी में आई आया यूरिया का स्टॉक देखते ही देखते समाप्त हो गया। मंडी के जवाबदार कह रहे हैं कि यूरिया की और डिमांड भेजी गई हैं और यूरिया का स्टॉक आते ही बांट दिया जाएगा। फसलों की बढ़वार के लिए सिंचाई के बाद यूरिया खाद की जरूरत पड़ती है। इस समय पूरे क्षेत्र में यूरिया खाद की डिमांड है। उज्जैन और उसके आसपास गांवों के किसान भी यूरिया खाद के लिए परेशान हैं। बडऩगर निवासी किसान रामप्रसाद ने बताया कि करीब महीने भर से यूरिया की किल्लत बनी हुई है। किसान परेशान हैं। बुवाई के बाद अब तक दो बार खाद खेतों में डाल दी जाती थी। किल्लत के कारण नहीं डाली जा सकी।

Leave a reply