top header advertisement
Home - उज्जैन << देर रात उज्जैन से गुजरे कालवी, करणी सेना ने किया स्वागत

देर रात उज्जैन से गुजरे कालवी, करणी सेना ने किया स्वागत


Ujjain @ श्री राजपूत करणी सेना के संस्थापक ठाकुर लोकेन्द्रसिंह काल्वी अयोध्या में रामलला के दर्शन कर गुरुवार रात उज्जैन पहुंचे। यहां स्टेशन पर स्थानीय पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। यहां मीडिया से कालवी ने कहा कि हमने राजपूतों को मंत्र दिया है कि मप्र-राजस्थान बचाना है तो यहां भाजपा को हराना होगा। वे बोले कि केंद्र सरकार सिविल कॉस्ट एक्ट पर अध्यादेश ला सकती है, लेकिन राम मंदिर पर नहीं, ये दोगलापन क्यों? कालवी ने राजपूतों के राजनीति में प्रभाव पर कहा कि राजपूत राजनीति नहीं करेंगे तो क्या घास काटेंगे।

       कालवी ने स्टेशन पर भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अब सवर्ण सालों पुराना आरक्षण व अन्याय नहीं सहेगा। जो भी उम्मीदवार आरक्षण विरोधी होगा उसका समर्थन करेंगे। वे बोले कि मैं अयोध्या में भगवान राम को अंतिम बार प्रणाम कर आया हूं। अब वहां तभी जाऊंगा जब वहां भव्य राजमहल खड़ा हो सकेगा। तीन दिन बाद कालवी मप्र के विभिन्न क्षेत्रों में चुनाव को लेकर प्रवास करेंगे। स्टेशन पर करणी सेना प्रदेश अध्यक्ष उर्मिला तोमर, प्रदेश सचिव डॉ. भूपेन्द्रसिंह बैस, प्रदेश महामंत्री संजय सांखला, प्रदेश उपाध्यक्ष रघुवीरसिंह चावड़ा, जिलाध्यक्ष गजेन्द्रसिंह चावड़ा, प्रदेश सचिव हेमा कुशवाह, संभाग अध्यक्ष शकुंतला कुशवाह, जिलाध्यक्ष लक्ष्मी तोमर सिंह आदि ने कालवी का स्वागत किया। उनके साथ मध्यप्रदेश प्रभारी दिलीपसिंह खिजूरी भी ट्रेन में आए थे।

Leave a reply