एक वर्ष पूर्ण होने पर हुई ई शक्ति परियोजना की समीक्षा बैठक
उज्जैन। ई शक्ति परियोजना के लागू होने के एक वर्ष पूर्ण होने पर समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ जिसमें म.प्र. के नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक एस.के. बंसल ने एक वर्ष में इस परियोजना से हुए लाभों को बताया तथा आने वाले समय में होने वाले इसके फायदों की जानकारी दी।
गोपाल मंदिर के समीप स्थित महर्षि उत्तम स्वामी जन कल्याण समिति के प्रशिक्षण केन्द्र पर ई शक्ति पार्टनर और बैंकर्स की बैठक हुई। कार्यक्रम की शुरूआत द्रोणाचार्य शिक्षण संस्थान के संस्थापक विश्वकर्मा और उज्जैन-इंदौर जिला प्रबंधक दीपक घोरपड़े द्वारा दीप प्रज्जवलन कर की गई। म.प्र. के नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक एस.के. बंसल ने ई शक्ति से समूह को होने वाले फायदे के बारे में बताया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक के रीजनल मैनेजर पांडे, नेफिन्स के अभिषेक पाठक, आईसीआईसीआई के दीपक खड़का, एम्स के लोकेन्द्र तोमर, एएसएनकेएस के शैलेन्द्र व्यास, महर्षि संस्थान के प्रशांत राठी मौजूद रहे।