लोगों ने कहा मुख्यमंत्री झूठी घोषणाएं करते हैं, हम झांसे में आकर चक्कर काटते रहे
उज्जैन। राजेन्द्र वशिष्ठ द्वारा गुरूवार को भगवान चिंतामण गणेश के दर्शन कर जनसंपर्क प्रारंभ किया। यहां उन्होंने उज्जैन दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 1, 2 और 3 में जनसंपर्क किया। जहां लोगों ने उनसे कहा कि मुख्यमंत्री झूठी घोषणाएं कर देते हैं और हम जब उन घोषणाओं पर अमल करने की बात कहते हैं तो अधिकारियों नेताओं द्वारा चक्कर खिलवाए जाते हैं।
राजेन्द्र वशिष्ठ ने गुरूवार को वार्ड 1 के जलालखेड़ी, चंदूखेड़ी, खरेट, फाजलपुरा, नलवा, वार्ड 2 के सेमदिया, देवराखेड़ी, बामोरा, आकासोदा, असलाना, बुचाखेड़ी, खेमासा, वार्ड 3 के चिंतामण गणेश, जवासिया, रत्नाखेड़ी, मंगरोला में जनसंपर्क किया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ आम लोग भी मौजूद रहे।