top header advertisement
Home - उज्जैन << इस बार 14 लाख 26 हजार से अधिक मतदाता कर सकेंगे मताधिकार का प्रयोग, निर्वाचन में 6222 दिव्यांग मतदाता भी करेंगे मतदान

इस बार 14 लाख 26 हजार से अधिक मतदाता कर सकेंगे मताधिकार का प्रयोग, निर्वाचन में 6222 दिव्यांग मतदाता भी करेंगे मतदान


 

    उज्जैन । विधानसभा निर्वाचन-2018 के अन्तर्गत जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 9 नवम्बर की स्थिति में इस बार 14 लाख 26 हजार 230 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। इनमें पुरूष मतदाता 7 लाख 28 हजार 575, महिला मतदाता 6 लाख 97 हजार 581 तथा अन्य मतदाता 74 हैं।

7 रिटर्निंग अधिकारी

    निर्वाचन के लिए जिले में 7 रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-212 से 218 तक 7 विधानसभा क्षेत्र उज्जैन जिले में आते हैं। विधानसभा क्षेत्र क्र. 212-नागदा खाचरौद के रिटर्निंग अधिकारी श्री गोपाल सिंह वर्मा (7415545655), विधानसभा क्षेत्र क्र. 213-महिदपुर की रिटर्निंग अधिकारी श्रीमती शैली कनाश (8889413359), विधानसभा क्षेत्र क्र. 214- तराना के रिटर्निंग अधिकारी श्री अरविंद कुमार चौहान (9826687195), विधानसभा क्षेत्र क्र. 215- घट्टिया के रिटर्निंग अधिकारी श्री संदीप जीआर (8989125252), विधानसभा क्षेत्र क्र. 216- उज्जैन उत्तर की रिटर्निंग अधिकारी श्रीमती वर्षा भूरिया (9827019681), विधानसभा क्षेत्र क्र. 217- उज्जैन दक्षिण के रिटर्निंग अधिकारी श्री अनिल बनवारिया (9425112874), विधानसभा क्षेत्र क्र. 218- बड़नगर की रिटर्निंग अधिकारी श्रीमती एकता जायसवाल (9893071105) हैं।

उज्जैन उत्तर और दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में सहायक मतदान केन्द्र बनाये गये

    विधानसभा निर्वाचन के तहत उज्जैन उत्तर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-216 में 2 और उज्जैन दक्षिण विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-217 में 2 सहायक मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। उज्जैन उत्तर में सरस्वती शिशु मन्दिर स्कूल पीपली नाका कक्ष क्रमांक-29 और आदर्श प्राथमिक विद्यालय खिलचीपुर कार्यालय के पास वाला कक्ष सहायक मतदान केन्द्र बनाया गया है। इसी प्रकार उज्जैन दक्षिण में मॉडल उमावि लाल बहादुर शास्त्री मार्ग कक्ष क्रमांक-15 और कक्ष क्रमांक-16 को सहायक मतदान केन्द्र बनाया गया है।

विधानसभावार मतदाता

    जिले के कुल 14 लाख 26 हजार 230 मतदाताओं में विधानसभावार मतदाता नागदा-खाचरौद में कुल 204593 (104666 पुरूष, 99911 महिला, 16 अन्य), महिदपुर में कुल 193717 (99777 पुरूष, 93926 महिला, 14 अन्य), तराना में कुल 174128 (88819 पुरूष, 85305 महिला, 4 अन्य), घट्टिया में कुल 204613 (105006 पुरूष, 99602 महिला, 5 अन्य), उज्जैन उत्तर में कुल 217872 (110608 पुरूष, 107252 महिला, 12 अन्य), उज्जैन दक्षिण में कुल 243585 (123593 पुरूष, 119974 महिला, 18 अन्य) तथा बड़नगर में कुल 187722 (96106 पुरूष, 91611 महिला, 5 अन्य) मतदाता हैं।

1208 सर्विस वोटर्स

    जिले में कुल सेवा मतदाताओं की संख्या 1208 है तथा इनके मतदान के लिए कुल 14304 पोस्टल बैलेट्स की व्यवस्था की गई है। इनके लिये फेसिलिटेशन सेन्टर बनाये गये हैं। इन केन्द्रों में समस्त आरओ कार्यालय जिनमें 17 नवम्बर से 11 दिसम्बर तक प्रात: 10.30 से शाम 5 बजे, स्वामी विवेकानन्द इंजीनियरिंग कॉलेज जिसमें 17 नवम्बर से 24 नवम्बर तक प्रात: 10 बजे से शाम 5 बजे तक, पुलिस कम्युनिटी हॉल देवास रोड जिसमें 22 नवम्बर व 23 नवम्बर तक प्रात: 10 बजे से शाम 5 बजे तक, नानाखेड़ा स्टेडियम जिसमें 26 नवम्बर को प्रात: 10 से शाम 5 बजे तक तथा इंजीनियरिंग कॉलेज के 7 पार्किंग स्थल जिनमें 27 नवम्बर को प्रात: 8 बजे से शाम 5 बजे तक और शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज जिसमें 27 नवम्बर को प्रात: 8 बजे से शाम 5 बजे तक सम्पर्क किया जा सकता है।

 

Leave a reply