top header advertisement
Home - उज्जैन << सामान्य प्रेक्षक श्रीमती व्यास द्वारा एमसीएमसी निगरानी केन्द्र का निरीक्षण किया गया

सामान्य प्रेक्षक श्रीमती व्यास द्वारा एमसीएमसी निगरानी केन्द्र का निरीक्षण किया गया


 

    उज्जैन । विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-216 उज्जैन उत्तर के लिये भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक आईएएस श्रीमती सीमा व्यास द्वारा गुरूवार को भरतपुरी स्थित संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय में स्थापित किये गये एमसीएमसी निगरानी केन्द्र का निरीक्षण किया गया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

एमसीएमसी निगरानी कक्ष के निरीक्षण के दौरान श्रीमती व्यास ने वहां कार्यरत सदस्यों से सामान्य जानकारी और परिचय प्राप्त किया। श्रीमती व्यास ने उज्जैन के स्थानीय चैनल और उज्जैन से प्रकाशित होने वाले स्थानीय समाचार-पत्रों की संख्या के बारे में पूछा। पेड न्यूज पाये जाने पर समिति द्वारा क्या कार्यवाही की जाती है, मुख्य निर्णय किसके द्वारा लिया जाता है, अभी तक पेड न्यूज के कितने मामले दर्ज किये गये हैं, इस बारे में सदस्यों से जानकारी प्राप्त की। एमसीएमसी केन्द्र प्रतिदिन कितने बजे से कार्य करता है तथा प्रीसर्टिफिकेशन के लिये आये प्रकरणों की स्थिति के बारे में भी मौजूद अधिकारियों से चर्चा की।

प्रभारी संयुक्त संचालक एवं कमेटी के सदस्य सचिव श्री पंकज मित्तल द्वारा प्रेक्षक श्रीमती व्यास को एमसीएमसी निगरानी केन्द्र में की जा रही कार्यवाही के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। श्रीमती व्यास ने प्रिंटिंग प्रेस के घोषणा-पत्र दिये जाने की कार्यवाही और पेम्पलेट के बारे में जानकारी प्राप्त की। इसके अलावा सोशल मीडिया पर यदि कोई पेड न्यूज का प्रकरण आता है तो उस पर समिति द्वारा की जाने वाली कार्यवाही के बारे में पूछा। इस अवसर पर एमसीएमसी में कार्यरत समस्त अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।    

Leave a reply