समस्त आरओ और सैक्टर ऑफिसर्स का प्रशिक्षण, निर्वाचन कार्यालय द्वारा चुनाव के तहत कार्यक्रम जारी
उज्जैन । जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा विधानसभा निर्वाचन-2018 के तहत जारी कार्यक्रम अनुसार निर्वाचन पूर्व आवश्यक तैयारियां हेतु शुक्रवार 16 नवम्बर को प्रात: 11 बजे विक्रम कीर्ति मन्दिर में समस्त आरओ और समस्त सेक्टर आफिसर्स का प्रशिक्षण आयोजित किया जायेगा। इसके पश्चात दोपहर 1.30 बजे से शाम 6 बजे तक बृहस्पति भवन में ईवीएम, वीवीपेट का विधानसभावार द्वितीय रेण्डमाईजेशन किया जायेगा। इसी दिन विक्रम कीर्ति मन्दिर में शाम 6 बजे माइक्रो ऑब्जर्वर्स द्वारा द्वितीय रेण्डमाईजेशन किया जायेगा। इसके अलावा विवेकानन्द अभियांत्रिकी महाविद्यालय में 2 सत्रों में प्रात: 10 बजे से दोपहर 1 बजे और दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान दलों का प्रशिक्षण 17, 18, 19, 20 और 22 नवम्बर को आयोजित किया जायेगा।
शनिवार 17 नवम्बर को प्रात: 10.30 बजे शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में ईवीएम, वीवीपेट के द्वितीय रेण्डमाईजेशन के पश्चात सीयू, बीयू और वीवीपेट को मतदान केन्द्रवार बनें पेयर में जमाने का कार्य किया जायेगा। इसके पश्चात रविवार 18 नवम्बर को विधानसभावार सीलिंग एवं कमिशनिंग का कार्य शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रात: 10.30 बजे किया जायेगा। सोमवार 26 नवम्बर को शाम 4 बजे ईवीएम एवं वीवीपेट का रेण्डमाईजेशन (मतदान केन्द्रवार आवंटन) बृहस्पति भवन में किया जायेगा। शाम 5 बजे मतदान दल का तृतीय रेण्डमाईजेशन किया जायेगा। मंगलवार 27 नवम्बर को सुबह 6 बजे शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में स्ट्रांग रूम खोला जायेगा। बुधवार 28 नवम्बर को सम्पूर्ण जिले में प्रात: 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान किया जायेगा। मतगणना मंगलवार 11 दिसम्बर को की जायेगी।