"यदि कोई प्रेस फोटोग्राफर आपके मतदान केन्द्र में प्रवेश कर फोटो लेना चाहे तो आप क्या करेंगे"
मतदान दल सदस्यों की प्रतिभा जांचने के लिये निर्वाचन कार्यालय ने जारी किया प्रश्न-पत्र
उज्जैन । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनीष सिंह ने मतदान दल सदस्यों की प्रतिभा जांचने के लिये एक प्रश्न-पत्र जारी किया है, जिसमें कई रोचक प्रश्न हैं। प्रश्नों के माध्यम से मतदान दल सदस्यों की कार्य-दक्षता जांची जायेगी। विधानसभा निर्वाचन-2018 के अन्तर्गत नवाचार करते हुए निर्वाचन कार्यालय से प्रश्न-पत्र जारी किया गया है, जिसे सभी मतदान दल सदस्यों को हल करना होगा।
इनमें- यदि कोई प्रेस फोटोग्राफर आपके मतदान केन्द्रों में प्रवेश कर फोटो लेना चाहता है तो आप क्या करेंगे, यदि आपके मतदान केन्द्र के 200 मीटर परिधि के बाहर पक्ष प्रचार हो रहा है या झगड़ा हो रहा है, तो आप क्या करेंगे, दिव्यांग मतदाताओं को मतदान के दौरान क्या विशेष सुविधाएं आयोग देने जा रहा है, पिंक पोलिंग स्टेशन क्या है, मतदान अभिकर्ता कितने हो सकते हैं और मॉकपोल के समय क्या एक अभ्यर्थी के एकाधिक अभिकर्ता उपस्थित रह सकते हैं, मतदान अभिकर्ता कौन होगा, क्या मतदान अभिकर्ता को अपने नियुक्ति-पत्र के साथ पहचान का दस्तावेज प्रस्तुत करना होगा, अभ्याक्षेप क्या है, उसे कौन कर सकता है और उसे कब स्वीकारा जायेगा, निविदत्त मतपत्र कब और किसे जारी किया जाता है, निर्वाचन संचालन नियम-1961 के नियम 49 के क्या प्रावधान हैं, आपके मतदान केन्द्र पर यदि कोई मतदाता आता है और उसकी आयु के प्रमाण-पत्र के साथ कोई आपत्ति करता है कि मतदाता की आयु प्रमाण के आधार पर 18 वर्ष नहीं है, तो आप क्या करेंगे जैसे कई रोचक प्रश्न शामिल हैं।
इसके अलावा मतदान दल सदस्यों से प्रश्न-पत्र के माध्यम से निर्वाचन सम्बन्धी सामान्य ज्ञान और मौके पर तत्काल उनके निर्णय लेने की क्षमता की भी जांच की जायेगी। जैसे- आप कैसे पता करेंगे कि आपके मतदान केन्द्र पर नियुक्त मतदान अभिकर्ता की नियुक्ति उसके अभ्यर्थी अथवा उसके निर्वाचन अभिकर्ता द्वारा ही की गई है, वल्नरेबल मतदाता कौन है और उसके बारे में आपको जानकारी कहां से मिलेगी, मिसिंग वोटर विथ फेमिली लिंकेज एवं मिसिंग वोटर विदाउट फेमिली लिंकेज मतदाता से क्या आशय है, दिव्यांग मतदाता के साथी को स्याही किस उंगली पर लगायेंगे और क्या उससे कोई घोषणा भी लेनी होगी, प्रॉक्सी मतदाता क्या है और उसे स्याही किस उंगली पर लगाई जायेगी, वीवीपेट का प्रिंटर रोल बटन कहां होता है, मतदान के दौरान इसको किस स्थिति में रखा जाता है, क्या वीवीपेट को हाई वोल्टेज बल्ब के नीचे स्थापित नहीं करना चाहिये, यदि मॉकपोल के दौरान कोई बीयू/सीयू/वीवीपेट काम नहीं करती है तो उनकी किस इकाई को बदला जायेगा। यदि वास्तविक मतदान के दौरान वीवीपेट बदली जाती है तो क्या मॉकपोल किया जायेगा, मॉकपोल के दौरान न्यूनतम कितने मत डाले जायेंगे, वीवीपेट ड्रॉपबॉक्स को कौन और कब सील करेगा आदि।