top header advertisement
Home - उज्जैन << जागरूकता अभियान में जिले में किये गये सर्वोत्तम प्रयासों के वीडियो/आडियो, फोटो आदि तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश

जागरूकता अभियान में जिले में किये गये सर्वोत्तम प्रयासों के वीडियो/आडियो, फोटो आदि तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश


छिन्दवाड़ा | मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म.प्र. ने बताया कि सी-विजिल एप्लीकेशन में विधानसभा निर्वाचन के लिये आदर्श आचार संहिता/निर्वाचन व्यय के उल्लंघन की शिकायत/सूचना आम जनों को उपलब्ध है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सी-विजिल एप्लीकेशन में जिले द्वारा संचालित विस्तृत जागरूकता अभियान के चलचित्रों, चित्रों (वीडियों एवं फोटो) के माध्यम से चलाये गये अभियान और बेस्ट प्रेक्टिस को आयोग से साझा करने के दिये गये निर्देशों के परिप्रेक्ष्य में उन्होंने जिले में किये गये सर्वोत्तम प्रयासों के वीडियो/आडियो, फोटो आदि तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिये है। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती कविता बाटला द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं रिटर्निंग ऑफिसर छिंदवाड़ा, सभी राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों एवं रिटर्निंग ऑफिसरों, सभी तहसीलदारों एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों, विधानसभा निर्वाचन में आदर्श आचरण संहिता के नोडल ऑफिसर तथा जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र एवं सहायक नोडल ऑफिसर (स्वीप) को भारत निर्वाचन आयोग और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म.प्र. द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों के अनुसार तत्काल आवश्यक कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये है।                  

Leave a reply