top header advertisement
Home - उज्जैन << अमित शाह की आज बड़नगर में चुनावी सभा

अमित शाह की आज बड़नगर में चुनावी सभा



उज्जैन-बड़नगर। चुनाव प्रचार के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह गुरुवार को बड़नगर आएंगे। इधर झा के आने के एक दिन पहले सभा स्थल ऐनवक्त पर बदल दिया गया। दरअसल पहले सभा स्थल बक्षराज फैक्ट्री मैदान रखा गया था, मगर बाद में इसे गांधी चौक कर दिया गया। बता दें कि बड़नगर में टिकट बंटवारे को लेकर भाजपा में कलह चल रही है। यहां पार्टी ने पहले पूर्व विधायक जितेंद्र पंड्या को टिकट दिया था। मगर नामांकन वाले दिन टिकट बदल दिया। इसके बाद से ही पार्टी यहां दो धड़ों में बंटी नजर आ रही है। पंड्या को मनाने के लिए राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और उपाध्यक्ष प्रभात झा भी आए थे। सीएम शिवराजसिंह भी यहां आने वाले थे। मगर ऐनवक्त पर उनका कार्यक्रम भी टल गया। इसे लेकर कई तरह की चर्चाएं हैं। हालांकि पंड्या का फॉर्म निरस्त हो गया है। बुधवार को सांसद चिंतामणि मालवीय और भाजपा के वरिष्ठ नेता सत्यनारायण जटिया ने बड़नगर पहुंच जितेंद्र पंड्या से मुलाकात की।

 

Leave a reply