प्रत्याशी एवं मकान मालिक की सहमति से ही झंडे बैनर लगाये जायें, कानून सबके लिये समान
नियम तोड़ने वाले के विरूद्ध होगी नियमानुसार कार्यवाही
कलेक्टर ने प्रेक्षकों की मौजूदगी में सम्बन्धितों को दिये दिशा-निर्देश
उज्जैन । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनीष सिंह ने आज बुधवार को जिले के समस्त विधानसभा के प्रेक्षकों की मौजूदगी में विभिन्न राजनैतिक पार्टी के पदाधिकारियों, एसएसटी, एफएसटी, सहायक व्यय प्रेक्षक, जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारी आदि की बृहस्पति भवन में बैठक लेकर निर्वाचन सम्बन्धी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये हैं। कलेक्टर ने निर्देश दिये कि प्रत्याशी एवं मकान मालिक की सहमति से ही झंडे-बैनर मकानों पर लगाये जायें। बगैर अनुमति के झंडे-बैनर लगे मिले तो सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही की जाये। कानून सबके लिये समान है। नियम तोड़ने वाले के विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये।
निर्वाचन की सम्पूर्ण प्रक्रिया निष्पक्ष एवं पारदर्शी होना आवश्यक है। इस बात का समस्त अधिकारी-कर्मचारी अनिवार्य रूप से पालन किया जाना सुनिश्चित करें। किसी भी अधिकारी-कर्मचारी ने किसी भी पार्टी के पक्ष में या कार्यवाही करने में संलग्नता की जानकारी या शिकायत मिलने पर सम्बन्धित के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनीष सिंह ने समस्त जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों एवं नगरीय निकायों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अपने-अपने क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों पर बुनियादी सुविधाएं जैसे- पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, शौचालय, साफ-सफाई, रंगाई-पुताई आदि का कार्य शीघ्रता से पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करें। विद्युत विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये कि आवेदन प्राप्त होने पर सम्बन्धित मतदान केन्द्रों पर अस्थाई विद्युत कनेक्शन दिया जाना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने प्रेक्षकों एवं राजनैतिक दल के पदाधिकारियों को अवगत कराया कि जिले के समस्त विधानसभा क्षेत्रों में निर्वाचन की समय-सीमा में कार्यवाहियां पूर्ण कर ली जायेंगी। उन्होंने प्रेक्षकों एवं राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को निर्वाचन की सम्पूर्ण प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी देकर की जा रही तैयारियों के बारे में अवगत कराया। कलेक्टर ने नाम वापसी की दिनांक के बाद चुनाव में शेष उम्मीदवारों की जानकारी से अवगत कराया। कलेक्टर ने राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से कहा कि वे अपने-अपने उम्मीदवारों को यह अवगत कराए कि आचार संहिता के साथ-साथ आयोग के नियमों का पालन अनिवार्य रूप से कराया जाये, इस बात का विशेष ध्यान रखें। पेड न्यूज पर भी विशेष ध्यान दिया जाये। कलेक्टर ने बताया कि किसी भी उम्मीदवार या पार्टी को किसी प्रकार की कठिनाई हो तो वह सीधे सम्पर्क कर सकते हैं।
बैठक में प्रेक्षकगणों ने बताया कि उनके भ्रमण के दौरान कहीं-कहीं मतदान केन्द्रों पर रंगाई-पुताई, साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, नगरीय क्षेत्रों में धर्मशालाओं में जहां एक से अधिक पोलिंग बूथ बनाये हैं, वहां पर पार्टिशन आदि की समुचित व्यवस्था की जाये। इस सम्बन्ध में कलेक्टर ने सम्बन्धितों को चेतावनी देते हुए कड़े लहजे में निर्देश दिये हैं कि यथाशीघ्र उक्त व्यवस्था की जाना सुनिश्चित करें। समय पर व्यवस्था न होने पर सम्बन्धित के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी, जिसकी जिम्मेदारी स्वयं क्षेत्र के अधिकारी की होगी। बैठक में कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी श्री विवेक गुप्ता ने समस्त प्रेक्षकों से अनुरोध किया कि कोई पार्टी के कार्यकर्ता, अभ्यर्थी चर्चा करना चाहे तो चर्चा कर समस्या का समाधान किया जाये।
बैठक में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-212 नागदा-खाचरौद के प्रेक्षक श्रीमती प्रीति शुक्ला, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-213 महिदपुर के प्रेक्षक श्री सुशील कुमार मौर्य, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-214 तराना के प्रेक्षक श्री शिशिर कुमार सिन्हा, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-215 घट्टिया के प्रेक्षक श्री दिलीप गावड़े, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-216 उज्जैन उत्तर के प्रेक्षक श्रीमती सीमा व्यास, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-217 उज्जैन दक्षिण के प्रेक्षक श्रीमती नीलम मीणा, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-218 बड़नगर के प्रेक्षक श्री सुन्दरलाल शील, पुलिस अधीक्षक श्री सचिन अतुलकर, जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप जीआर, नगर निगम आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल, अपर कलेक्टर श्री दीपक आर्य, एडीएम श्री जीएस डाबर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आरपी वर्मा तथा जिले के समस्त जनपदों के सीईओ, नगरीय निकायों के सीएमओ, समस्त सहायक व्यय प्रेक्षक आदि अधिकारी उपस्थित थे।