बाल दिवस के अवसर पर 2 स्थानों पर विधिक साक्षरता शिविर आयोजित
उज्जैन । जिला एवं सत्र न्यायाधीश और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री आरके वाणी के मार्गदर्शन में 14 नवम्बर को बाल दिवस के अवसर पर 2 स्थानों पर विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया। यह शिविर देवास रोड स्थित फ्यूचर विजन कॉलेज और किशोर न्याय बोर्ड देवास रोड मालनवासा में आयोजित किया गया।
फ्यूचर विजन कॉलेज में आयोजित शिविर में अतिरिक्त जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री पदमेश शाह, जिला रजिस्ट्रार सिविल कोर्ट श्री संकर्षणप्रसाद पाण्डेय, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री दिलीपसिंह मुझाल्दा, सहयोगी अधिवक्ता श्री बीएल शर्मा, कॉलेज के प्राचार्य श्री मनीष झाला, विभागाध्यक्ष श्री राजेश वर्मा और 100 विद्यार्थी मौजूद थे। कार्यक्रम में श्री पदमेश शाह द्वारा विद्यार्थियों को साइबर क्राइम, ई-कोर्ट सर्विसेस, सॉफ्टवेयर आदि के सम्बन्ध में जानकारी दी गई। श्री संकर्षणप्रसाद पाण्डेय द्वारा मोटर दुर्घटना दावा, मौलिक अधिकार एवं मूल कर्तव्य के सम्बन्ध में बताया गया। श्री दिलीपसिंह मुझाल्दा ने नि:शुल्क विधिक सहायता और नाल्सा नशामुक्ति योजना के बारे में जानकारी दी। स्वागत भाषण श्री बीएल शर्मा ने दिया। कार्यक्रम का संचालन श्री दुर्गेश सूर्यवंशी और आभार प्रदर्शन श्रीमती संगीता दवे ने किया।
इसी प्रकार किशोर न्याय बोर्ड में आयोजित शिविर में प्रधान न्यायाधीश किशोर न्याय बोर्ड श्रीमती तृप्ति पाण्डेय, श्री दिलीपसिंह मुझाल्दा, पीएलवी श्रीमती अनीता पंवार, श्रीमती वर्षा व्यास, श्री तरूण व्यास, श्रीमती मीना गुप्ता, न्याय बोर्ड की अधीक्षिका, अन्य स्टाफ और न्याय बोर्ड के बच्चे मौजूद थे। श्रीमती तृप्ति पाण्डेय द्वारा समस्त किशोरों को अपने आसपास के स्थान को स्वच्छ बनाये रखने, सदाचरण, पढ़ाई करने तथा उज्ज्वल भविष्य निर्माण के सम्बन्ध में जानकारी दी गई।
श्री दिलीपसिंह मुझाल्दा द्वारा बाल अधिकार एवं अन्य विषयों के बारे में बताया गया। पीएलवी श्रीमती अनीता पंवार एवं श्रीमती वर्षा व्यास द्वारा शैक्षणिक गतिविधियों व व्यावसायिक शिक्षा प्राप्त करने के सम्बन्ध में जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान किशोरों को प्रेरक चलचित्र, 'मैं भी कलाम', छोटू, उड़ान तथा मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा प्रेषित चलचित्र दिखाई गई। समस्त किशोरों को 'राष्ट्रीय गौरव के प्रतीक चिन्ह-एक विधिक परिचय' पुस्तिका का वितरण किया गया।