top header advertisement
Home - उज्जैन << नवोदय विद्यालय में कक्षा 6टी और कक्षा 9वी में प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित

नवोदय विद्यालय में कक्षा 6टी और कक्षा 9वी में प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित


    उज्जैन । जवाहर नवोदय विद्यालय घट्टिया और बुरानाबाद में कक्षा 6टी और कक्षा 9वी में प्रवेश के लिये पात्र अभ्यर्थियों से आवेदन-पत्र आमंत्रित किये गये हैं। आवेदन-पत्र नवोदय विद्यालय समिति की वेब साइट www.nvshq.org या विद्यालय की वेब साइट www.jnvujjain.org/www.jnvujjain2.com के माध्यम से आगामी 30 नवम्बर तक भरे जा सकते हैं।

    विकास खण्ड उज्जैन, घट्टिया तथा तराना के अभ्यर्थी जवाहर नवोदय विद्यालय घट्टिया में प्रवेश के लिये आवेदन कर सकेंगे, जबकि विकास खण्ड महिदपुर, बड़नगर तथा खाचरौद के अभ्यर्थी जवाहर नवोदय विद्यालय बुरानाबाद में प्रवेश हेतु आवेदन कर सकेंगे। कक्षा 6टी में प्रवेश के लिये अभ्यर्थी शैक्षणिक सत्र 2018-19 में कक्षा 5वी में उज्जैन जिले के किसी भी शासकीय/मान्यता प्राप्त विद्यालय में अध्ययनरत होना चाहिये। अभ्यर्थी की जन्मतिथि 1.5.2006 से 30.4.2010 तक होनी चाहिये।

    इसी प्रकार कक्षा 9वी में प्रवेश हेतु अभ्यर्थी शैक्षणिक सत्र 2018-19 में कक्षा 8वी में उज्जैन जिले के किसी भी शासकीय/मान्यता प्राप्त विद्यालय में अध्ययनरत होना चाहिये। अभ्यर्थी की जन्मतिथि 1.5.2003 से 30.4.2007 तक होनी चाहिये। कक्षा 6टी में प्रवेश हेतु परीक्षा 6 अप्रैल 2019 और कक्षा 9वी में प्रवेश हेतु परीक्षा 2 फरवरी 2019 को आयोजित की जायेगी। परीक्षा केन्द्र तथा परीक्षा समय की सूचना प्रवेश-पत्र के साथ दी जायेगी। उक्त जानकारी नवोदय विद्यालय के प्राचार्य श्री एसएन पुरवार ने दी।

 

Leave a reply