सामान्य प्रेक्षक श्री गावड़े द्वारा एमसीएमसी निगरानी केन्द्र का निरीक्षण किया गया
उज्जैन । विधानसभा निर्वाचन हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनीष सिंह द्वारा मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनिटरिंग कमेटी का गठन किया गया है। इसी तारतम्य में एमसीएमसी निगरानी कक्ष भरतपुरी स्थित संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय में स्थापित किया गया है। इस निगरानी केन्द्र का बुधवार 14 नवम्बर को प्रात: विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-215 घट्टिया के लिये नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री दिलीप गावड़े द्वारा निरीक्षण किया गया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। प्रभारी संयुक्त संचालक एवं कमेटी के सदस्य सचिव श्री पंकज मित्तल द्वारा प्रेक्षक श्री गावड़े को एमसीएमसी निगरानी केन्द्र में की जा रही कार्यवाही के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर एमसीएमसी में कार्यरत समस्त अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।