महाकाल मन्दिर परिसर और आसपास के सम्पूर्ण क्षेत्र में पॉलीथीन पर प्रतिबंध
उज्जैन । कलेक्टर एवं अध्यक्ष महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति श्री मनीष सिंह ने महाकालेश्वर मन्दिर परिसर एवं आसपास के सम्पूर्ण क्षेत्र में पॉलीथीन के उपयोग और विक्रय पर पूर्णत: प्रतिबंध लगा दिया है। गौरतलब है कि स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण 2018-19 के तहत अमानक स्तर की पॉलीथीन का उपयोग और विक्रय पूर्णत: प्रतिबंधित किया जा चुका है।
कलेक्टर ने निर्देश दिये हैं कि समस्त अधिकारी और कर्मचारीगण उक्त प्रतिबंध का पूर्णत: अनुपालन सुनिश्चित करें। मन्दिर के आसपास के समस्त दुकानदारों, हारफूल, अन्य विक्रेताओं को सूचना और उनके द्वारा आदेश का पूर्णत: अनुपालन सुनिश्चित किया जाये। अनुपालन में चूक, कमी होने पर दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।