top header advertisement
Home - उज्जैन << फूल बरसाकर सुनाई अपनी पीड़ा

फूल बरसाकर सुनाई अपनी पीड़ा



लोगों ने कहा भाजपा के राज में मूलभूत सुविधाओं के लिए भी काटने पड़ रहे नेताओं, अधिकारियों के चक्कर
उज्जैन। उज्जैन दक्षिण से कांग्रेस प्रत्याशी राजेन्द्र वशिष्ठ ने बुधवार को वार्ड क्रमांक 40 सहित अन्य क्षेत्रों में जनसंपर्क किया। यहां लोगों ने भाजपा राज में मिल रही पीड़ाओं को बयां किया। लोगों ने खुले रूप से कहा कि राशन, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए अधिकारियों, भाजपा नेताओं के चक्कर काटने के बाद भी न्याय नहीं मिल पाता था। 
राजेन्द्र वशिष्ठ ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ बुधवार सुबह से शाम तक शंकरपुर गांव, शहीद भगतसिंह नगर, श्रीनगर, सांवरिया सेठ बस्ती, जोगी नगर नया-पुराना, खदान क्षेत्र, शिवम नगर, नारंग कॉलोनी, नई आबादी शिवम नगर, मेन कॉलोनी शंकरपुर, बंजारा बाखल, क्षिप्रा विहार, सुविधा नगर, चाचा कॉलोनी, पारदी बाखल, अचार फैक्ट्री, मैत्री निकुंज, वर्मा कॉलोनी, केसर बाग, प्रताप नगर, अंगूर नगर, उत्तम नगर, ओल्ड पंवासा, विश्वकर्मा कॉलोनी, त्रिवेदी नगर में जनसंपर्क किया। लोगों ने वशिष्ठ के गले में पुष्पमाला डाली, पुष्पवर्षा की और अपनी पीड़ा जाहिर की। 

Leave a reply