top header advertisement
Home - उज्जैन << तिरूपति बालाजी धाम में षष्ठम ब्रह्मोत्सव 15 नवंबर से

तिरूपति बालाजी धाम में षष्ठम ब्रह्मोत्सव 15 नवंबर से



उज्जैन। बड़नगर रोड़ स्थित हनुमान बाग के सामने तिरूपति धाम में 6 दिवसीय ब्रह्मोत्सव का शुभारंभ 15 नवंबर को प्रातः 9 बजे अनंत विभूषित जगद्गुरू रामानुजाचार्य स्वामी श्री श्रीकांताचार्य महाराज के सानिध्य में दक्षिण भारत से आये विद्वान आचार्य द्वारा रामानुजाचार्य महाराज का अभिषेक पूजन एवं ध्वजारोहण के साथ होगा। 11 से दोपहर 1 बजे तक हवन, रात्रि में 7 से 8 बजे तक प्रबंध पाठ होगा। रात्रि 8 बजे श्री रामानुज स्वामी की सवारी मंदिर परिसर में भ्रमण पर करेगी। 
श्रीकांताचार्य महाराज ने बताया कि तिरूपति बालाजी धाम में होने वाला षष्ठम ब्रह्मोत्सव 20 नवंबर तक चलेगा। इस दौरान 16 नवंबर को महालक्ष्मी का अभिषेक, 17 को वेंकटेश भगवान का, 18 को गोदम्बाजी, 19 को वेंकटेश स्वामी का अभिषेक पूजन हवन एवं रात्रि को भगवान की सवारी निकाली जाएगी। अंतिम दिन 20 नवंबर को तिरूपति भगवान नगर भ्रमण पर निकलेंगे तथा क्षिप्रा तट पर पहुंचकर अभिषेक करेंगे। शाम 7 बजे से 56 भोग एवं प्रसादी का आयोजन होगा। राधेश्याम लाहोठी, ओमप्रकाश बियाणी, दिनेश सुखनंदन जोशी, मनमोहन मंत्री, पराग काबरा, राजेन्द्र झंवर, आयुष मगेलिया, श्याम सिकरवार, पं. संजय व्यास ने सभी प्रसंगों पर सम्मिलित होकर पुण्य लाभ अर्जित करने का अनुरोध श्रध्दालुओं से किया है। 

Leave a reply