top header advertisement
Home - उज्जैन << वाट्सएप पर पोस्ट करने पर पटवारी की शिकायत, कलेक्टर ने उज्जैन किया अटैच

वाट्सएप पर पोस्ट करने पर पटवारी की शिकायत, कलेक्टर ने उज्जैन किया अटैच


ujjain @  आचार संहिता उल्लंघन के मामले में कलेक्टर ने पहली कार्रवाई की है। मामले में भाजपा की ओर से की गई शिकायत में बताया गया था कि पटवारी रईस नागौरी ने वाट्सएप ग्रुप में राजनीतिक पोस्ट अपलोड की थी। जिसके बाद कलेक्टर ने पटवारी को उज्जैन ऑफिस अटैच करने आदेश दिए है।

Leave a reply