सपाक्स प्रत्याशी पं. मिश्रा का विवि द्वारा इस्तीफा मंजूर
Ujjain @ उज्जैन दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से सपाक्स के प्रत्याशी योग गुरु पं. राधेश्याम मिश्रा का इस्तीफा विक्रम विवि से स्वीकृत हो गया। पहले फाइल नियमों में उलझती रही। दोपहर बाद इस्तीफा स्वीकृत करते हुए आदेश जारी कर दिया। पं. मिश्रा विवि में उच्च श्रेणी लिपिक-2 के पद पर कार्यरत थे। उन्होंने 23 अक्टूबर को इस्तीफा दिया था। विवि अधिकारियों ने पहले कुछ आपत्तियां लिखी। नो-ड्यूज सहित अन्य प्रक्रिया के कारण सोमवार को अधिकारी नियमों में उलझे रहे।