नाम वापसी का आज आखिरी दिन, जिले की सात सीटों पर 92 प्रत्याशियों ने भरे है फार्म
Ujjain @ जिले की विभन्न विभानसभाओं को लेकर जमा नामांकन पत्रों की संवीक्षा के बाद अब नाम वापसी बुधवार दोपहर 3 बजे तक हो सकेगी। जो प्रत्याशी चुनाव लडऩा नहीं चाहते हैं, वे रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर अपना नामांकन वापस ले सकेंगे। निर्धारित समय खत्म होने के बाद नाम वापस नहीं ले सकेंगे। विधानसभा निर्वाचन कार्यक्रम अनुसार उज्जैन जिले की सातों विधानसभाओं के अभ्यर्थियों द्वारा संबंधित विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारियों के समक्ष नामांकन पत्र जमा किए गए थे। संविक्षा में कुल 114 आवेदको में से 22 के नामांकन त्रुटी या दस्तावेज की कमी के कारण निरस्त कर दिए गए हैं। एेसे में जिले की सात सीटों पर फिलहाल 92 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। इनमें से इच्छुक आवेदक बुधवार दोपहर ३ बजे तक नाम वापस ले सकता है। इसके लिए संबंधित अभ्यर्थी रिटर्निंग आफिसर को प्रारूप 5 में हस्ताक्षरित नोटिस देकर अभ्यर्थिता वापस ले सकता है। निर्धारित समय के बाद नाम वापस लेना अमान्य है और इसका कोई विधिक प्रमाण नहीं है।