बस में सफर कर रहे युवक के पास से मिले 14 लाख रूपये कैश, पुलिस ने किया गिरफ्तार
आचार संहिता के दौरान की जा रही वाहनों की चेकिंग में मंगलवार को पुलिस ने एक युवक को पकड़ा जो यात्री बस में 14 लाख रुपए लेकर सफर कर रहा था। मक्सी पुलिस ने शाजापुर से उज्जैन जा रही बस में कार्रवाई कर युवक को गिरफ्तार किया।
जानकारी के अनुसार मक्सी पुलिस ने मंगलवार को शाजापुर से उज्जैन जा रही एक यात्री बस को रोककर उसकी चेकिंग की। चेकिंग के दौरान बस में सवार एक युवक के पास से 14 लाख एक हजार 460 रुपए बरामद किए गए।
ये भी पढ़ें
पुलिस के अनुसार रुपए लेकर सफर करने वाले युवक का नाम नयन कटारिया है जो शाजापुर से उज्जैन जा रहा था। पूछताछ में युवक ने पुलिस को बताया कि वह गुटखा कंपनी में काम करता है और यह पैसे कारोबार से संबंधित है। हालांकि युवक इस संबंध में कोई ठोस दस्तावेज पुलिस को उपलब्ध नहीं करा सका। मामले में पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है।