top header advertisement
Home - उज्जैन << ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया रोड शो

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया रोड शो


 
उज्जैन। उज्जैन उत्तर विधानसभा के प्रत्याशी राजेन्द्र भारती के समर्थन में मंगलवार को श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रोड़ शो किया। हीरा मिल तिराहे से प्रारंभ हुआ रोड शो विभिन्न मार्गों से होता हुआ 5 नंबर नाके पर पहुंचा जहां सिंधिया ने संबोधित किया। 
श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया खुली जीप में बड़ी संख्या में मौजूद कांग्रेसजनों के साथ निकले। हीरा मिल तिराहे से प्रारंभ हुआ रोड़ शो हीरा मिल की चाल, सुदामा नगर, विनोद मिल की चाल, अरविंद नगर होते हुए उद्योगपुरी, ढांचा भवन, बाफना पार्क होते हुए 5 नंबर नाके पर पहुंचा। जगह-जगह पुष्प वर्षा की, सुदामा नगर में पटाखे फोड़े। आजम शेख के अनुसार इस दौरान आजाद यादव, रवि राय, अनंतनारायण मीणा, महेश सोनी, विक्की यादव, अंजू जाटवा, सत्यनारायण पंवार, संजय ठाकुर, अभय जैन मामा, मुकेश भाटी, अशोक भाटी, ब्लॉक अध्यक्ष मुजीब सुपारीवाला, तबरेज खान, अमान उल्ला खान, नूरी खान, मनोहर बैरागी सहित सभी पार्षद, ब्लॉक अध्यक्ष, शहर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष आदि मौजूद रहे।

Leave a reply