top header advertisement
Home - उज्जैन << एक स्वर में ली कांग्रेस को सत्ता में लाने की शपथ

एक स्वर में ली कांग्रेस को सत्ता में लाने की शपथ


 

उज्जैन दक्षिण विधानसभा के केन्द्रीय कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने ग्रहण की कांग्रेस की सदस्यता

उज्जैन। उज्जैन दक्षिण विधानसभा के प्रत्याशी राजेन्द्र वशिष्ठ के केन्द्रीय चुनाव कार्यालय का शुभारंभ मंगलवार शाम 28 घटकपर मार्ग, फ्रीगंज में सिटी चैनल ऑफिस के नीचे हुआ। समारोह में मौजूद सैकड़ों की संख्या में मौजूद कांग्रेसियों ने एक स्वर में कांग्रेस को सत्ता में लाने की शपथ ली। वहीं भाजपा सरकार की दोगली नीतियों से परेशान भाजपा के ही कार्यकर्ताओं ने इस अवसर पर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। 

कार्यालय उद्घाटन अवसर पर शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेश सोनी, हफीज कुरैशी, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अमृतलाल अमृत, मनोहर बैरागी, सेवादल संयोजक अरूण रोचवानी, अजीतसिंह ठाकुर, अनंतनारायण मीणा, अंजू जाटवा, एमपीसीसी के सचिव चेतन यादव, रवि भदौरिया, भरत पोरवाल, राहुल दरबार के साथ ही कांग्रेस के समस्त पार्षद तथा वरिष्ठ नेताओं सहित सैकड़ों कांग्रेसी मौजूद रहे। राजेन्द्र वशिष्ठ ने संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस की जीत, कार्यकर्ताओं की जीत है। चेतन यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि गुजरात, यूपी, बिहार में कांग्रेस 3 बार हारी और परिस्थितियां आपके सामने हैं। राहुल गांधी ने कहा हमें आखिरी आदमी के सुख दुख की चिंता करनी है, पोलिंग एजेंट को सम्मान देना हमारा दायित्व है। इस अवसर पर राकेश मालवीय, पंकज बंजारा सहित अन्य भाजपा छोड़ कांग्रेस में सम्मिलित हुए। संचालन देवव्रत यादव ने किया। 

Leave a reply