पंजाब नेशनल बैंक शाखा कंठाल नवीन परिसर में स्थानांतरित
उज्जैन। पंजाब नैशनल बैंक शाखा कंठाल अपने नवीन परिसर कोतवाली के सामने मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ के अंचल प्रबंधक विशेष कुमार श्रीवास्तव के मुख्य आतिथ्य में स्थानांतरित की गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता इंदौर मंडल प्रमुख राजीव कुमार खन्ना ने की। युवराजसिंह राठौड मुख्य प्रबंधक ने बताया कि हमारी यह शाखा सन् 1948 से कंठाल पर सेवा प्रदान कर रही थी। इस अवसर पर उपस्थित समस्त ग्राहकों, गणमान्य नागरिकों एवं पत्रकार बंधुओ का विशेष सहयोग के लिए आभार आशीष यादव ने माना। संचालन अशोक माहेश्वरी ने किया।