top header advertisement
Home - उज्जैन << शकेब अख्तर कुरेशी बने मध्यप्रदेश बॉडी बिल्डिंग के महासचिव

शकेब अख्तर कुरेशी बने मध्यप्रदेश बॉडी बिल्डिंग के महासचिव


 
उज्जैन। 30 वर्षों से बॉडी बिल्डिंग के क्षेत्र में काम करने वाले शकेब अख्तर कुरेशी को ऑल इंडिया बॉडी बिल्डिंग प्रेसिडेंट रंजित मोहिते पाटील, अमरजीत मलिक दिल्ली, ताबिश खान भोपाल की अनुशंसा पर मध्यप्रदेश बॉडी बिल्डिंग का महासचिव बनाया गया।
इंडियन बॉडी बिल्डिंग एंड फिटनेस फेडरेशन डायमंड कप अंधेरी ईस्ट मुंबई में आयोजित कार्यक्रम में वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग अध्यक्ष रफेल सैंटरो जा और महासचिव ऑल इंडिया बॉडी बिल्डिंग डॉ. संजय मोरे ने शकेब अख्तर कुरैशी को नियुक्ति पत्र देकर मध्यप्रदेश बॉडी बिल्डिंग के महासचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी। इस अवसर पर बॉडी बिल्डिंग के भीष्म पितामह बेनी फ्रांसिस तेलंगाना, एम फनीकर केरल, विजय कुमार पंजाब, एसपी ओझा उड़ीसा, अंकुर हस्ती, पी. वर्धकर गोवा ने मध्यप्रदेश महासचिव बनाये जाने पर कुरेशी को बधाई दी।

Leave a reply