दिग्विजयसिंह बोलते तो भाजपा के 500 वोट बढ़ जाते हैं, अब कमलनाथ भी उसी राह पर- पारस जैन
उज्जैन। शासकीय कर्मचारियों के संघ की शाखा में जाने पर प्रतिबंध लगाने के कमलनाथ के बयान पर भाजपा के उज्जैन उत्तर के प्रत्याशी पारस जैन ने उनकी तुलना कांग्रेस नेता दिग्विजयसिंह से कर दी। मंगलवार को पीपलीनाका से प्रारंभ हुए जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान भाजपा अजा मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी सत्यनारायण खोईवाल द्वारा आयोजित स्वागत समारोह अवसर पर पारस जैन ने कहा पहले दिग्विजयसिंह जब कुछ कहते थे तो सुबह उठते ही भाजपा के 500 वोट बड़ जाते थे, अब कमलनाथ भी उसी पेटर्न पर चल रहे हैं। कमलनाथ संघ की शाखा में जाने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई की बात कह रहे हैं। जैन ने कहा नौकरी के समय के बाद जिसकी जहां विचारधारा है वह वहां जा सकता है।
पारस जैन ने कहा भाजपा ने कार्यकर्ताओं के भरोसे सातवीं बार मुझे उम्मीदवार बनाया है। मेरी सबसे पहली प्राथमिकता उज्जैन में मेडिकल कॉलेज खोलने की है। सत्यनारायण खोईवाल के संयोजन में आयोजित समारोह में पारस जैन को गदा भेंट की गई। इस अवसर पर महापौर मीना जोनवाल, विक्रमसिंह गोंदिया, सत्यनारायण चौहान, प्रकाश गोमे, पवन डायमा, गब्बर भाटी, विनीता शर्मा, बाबूलाल पंवार, मनीष चंदेल, सतीश राठौर, ओम जैन आदि मौजूद रहे।