top header advertisement
Home - उज्जैन << प्रेक्षक श्री सिन्हा द्वारा एमसीएमसी निगरानी केन्द्र का निरीक्षण

प्रेक्षक श्री सिन्हा द्वारा एमसीएमसी निगरानी केन्द्र का निरीक्षण


    उज्जैन । विधानसभा निर्वाचन हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनीष सिंह द्वारा मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनिटरिंग कमेटी का गठन किया गया है। एमसीएमसी निगरानी कक्ष भरतपुरी स्थित संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय में स्थापित किया गया है। इस निगरानी केन्द्र का मंगलवार 13 नवम्बर को प्रात: प्रेक्षक श्री शिशिर कुमार सिन्हा द्वारा निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। प्रभारी संयुक्त संचालक एवं कमेटी के सदस्य सचिव श्री पंकज मित्तल ने प्रेक्षक श्री सिन्हा को एमसीएमसी निगरानी केन्द्र में की जा रही कार्यवाही के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर लाइजनिंग आफिसर श्री हरिवल्लभ त्रिवेदी, एमसीएमसी केन्द्र के लाइजनिंग आफिसर श्री स्वामीनाथ पाण्डेय सहित एमसीएमसी में कार्यरत समस्त अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a reply