कालिदास समारोह स्थगित होने के आदेश जारी
ujjain @ देवप्रबोधिनी एकादशी से प्रारंभ होने वाले सात दिवसीय अखिल भारतीय कालिदास समारोह को स्थगित किए जाने का प्रशासनिक आदेश जारी कर दिया गया है। कालिदास संस्कृत अकादमी की प्रभारी निदेशक प्रतिभा दवे के मुताबिक संस्कृति विभाग ने 19 नवंबर से तय समारोह को स्थगित करने का आदेश जारी किया है। वजह विधानसभा चुनाव में अफसर-कर्मचारियों की व्यस्तता के चलते तैयारियां नहीं हो पाना बताई है। नई तारीख अभी घोषित नहीं की गई है लेकिन समारोह अब अगले वर्ष बसंत पंचमी पर होने की कवायद है। विधानसभा चुनाव की वजह से 'अभा कालिदास समारोह स्थगित होगा।