उज्जैन के समीप दुर्घटना, एंबुलेंस के उड़े परखच्चे, तीन की मौत
Ujjain @ उज्जैन के समीप ग्राम घोंसला में ट्रक और एंबुलेंस की जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एंबुलेंस के परखच्चे उड़ गए। टक्कर लगने के बाद एंबुलेंस पलट गई। इसमें तीन लोगों की मौत व अन्य घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि आगर मालवा के कानड़ से प्रसूता को उज्जैन लाते समय यह हादसा हुआ है। मरने वालों में राजूबाई पति बिहारीलाल, सुगनबाई पति प्रभुलाल व एंबुलेंस चालक नीलेश की मौत हुई है। एंबुलेंस में सवार कालीबाई, छह माह की बच्ची ऋषिका व प्रसूता अन्नूबाई को गहरी चोट आई है। प्राप्त जानकारी अनुसार आगर तहसील के ग्राम बुढ्ढा डुंगर के रहने वाले बंजारा समाज के ही परिवार की महिलाओं की मौत हुई है। शवों का पोस्टमार्टम उज्जैन में किया। वहीं घायलों को भी जिला अस्पताल में ही भर्ती किया गया है।