संत शिरोमणि श्री रविदासजी के समक्ष अहिरवार को चुनाव जिताने का लिया प्रण
उज्जैन। घट्टिया विधानसभा के निर्दलीय प्रत्याशी शंकरलाल अहिरवार ने ग्राम जेथल रविदास मंदिर से अपने जनसम्पर्क का शुभारंभ किया। इससे पूर्व हुई बैठक में समाज के वरिष्ठजनों की उपस्थिति में सभी लोगों ने एक जुट होकर संत शिरोमणि श्री रविदास जी के समक्ष तन मन धन से अहिरवार को चुनाव जिताने का प्रण लिया। इस अवसर पर जेथल से विक्रम, गंगाराम, रमेशचंद्र क्लेशरिया, राम चौहान, तिलकेश वाघेला, विक्रम परमार आदि समाजजन मौजूद थे।