भारत रक्षामंच की मांग, एनआरसी पूरे देश मे लागू की जाय
उज्जैन। असम प्रांत की तरह नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन पूरे देश मे लागू की जाय। बांग्लादेशी घुसपैठिए पूरे देश के हर प्रांत मे फैल गये है, उन्हे चिन्हित करके देश के बाहर निकाला जाना चाहिए।
उक्त मांग भारत रक्षामंच के राष्ट्रीय संयोजक सूर्यकांत केलकर ने प्रेसवार्ता के माध्यम से की। उन्होंने कहा कि साजिश के तहत आये मुस्लिम घुसपैठियों के अलावा इस्लामिक अत्याचार के कारण बांग्लादेश और अन्य मुस्लिम देशो से प्रताड़ित होकर आये सभी गैरमुस्लिम याने हिंदू, बौद्ध, सिख, ईसाई आदि को शरणार्थी मानकर उन्हें नागरिकता प्रदान कर उनका पुनर्वास भी किया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि रोजगार की तलाश मे आये प्रवासियो को मानवीयता के आधार पर उचित अवधि के लिए वर्क परमिट दिया जाय तथा परमिट की समाप्ति के बाद उनके देश भेजा जाये। इसके लिए विदेशी प्रवासियो से संबंधित कानूनो मे संशोधन जरुरी है। देश मे अवैध तरीके से घुसे घुसपैठियो को सहायता देने वाले आंतरिक गद्दारो को भी कड़ी सजा देने का कानून भी बनना चाहिए। उन्होंने संतोष व्यक्त किया कि मोदी सरकार के आने के बाद इस दिशा मे काम की शुरुआत हुई है। प्रेसवार्ता मे भारत रक्षामंच के स्थानीय पदाधिकारी अरविंद जैन, केशव जोशी, बीएल कुमावत, विवेक गर्ग, शिरीष शाह, निर्भयसिंह, कस्तूरचंद अखंड, कैलाश शर्मा, लोकेश सोनी एडवोकेट, रितेश खंडेलवाल आदि मौजूद थे।