विश्व मधुमेह दिवस की पूर्व सन्ध्या पर मधुमेह पर व्याख्यान आयोजित
उज्जैन । शासकीय स्वशासी धन्वंतरि आयुर्वेद महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ.जेपी चौरसिया ने जानकारी दी कि विश्व मधुमेह दिवस की पूर्व सन्ध्या पर महाविद्यालय में मधुमेह पर व्याख्यान आयोजित किया गया। डॉ.ओपी व्यास ने व्याख्यान देते हुए मधुमेह के कारणों, लक्षणों और उसके आयुर्वेदिक चिकित्सा पर प्रकाश डाला। बताया गया कि मधुमेह आज जीवन की एक आम समस्या है और सम्पूर्ण विश्व इससे ग्रसित है, इसलिये इस रोग के उपचार में आयुर्वेदिक चिकित्सा पूर्णत: उपयोगी है।
व्याख्यान के दौरान महाविद्यालय के वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ.सिद्धेश्वर सतुआ, डॉ.नृपेन्द्र मिश्रा, डॉ.नरेश जैन, डॉ.वन्दना सराफ, स्नातकोत्तर छात्र-छात्राएं आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ.अजय कीर्ति जैन ने किया और आभार प्रदर्शन डॉ.शिरोमणि मिश्रा द्वारा किया गया।