top header advertisement
Home - उज्जैन << राष्ट्रीय दूरदर्शन तथा मप्र दूरदर्शन का टेरेस्ट्रियल प्रसारण 18 नवम्बर से बन्द होगा

राष्ट्रीय दूरदर्शन तथा मप्र दूरदर्शन का टेरेस्ट्रियल प्रसारण 18 नवम्बर से बन्द होगा


    उज्जैन । दूरदर्शन अनुरक्षण केन्द्र के सहायक निदेशक श्री विवेक दि.कस्तूरे ने जानकारी दी कि आगामी 18 नवम्बर रविवार से राष्ट्रीय दूरदर्शन तथा मप्र दूरदर्शन का टेरेस्ट्रियल प्रसारण (यानी एंटिना से प्राप्त टीवी सिग्नल) परिमेयकरण योजना के अन्तर्गत बन्द कर दिया जायेगा। दर्शक दूरदर्शन के राष्ट्रीय तथा क्षेत्रीय कार्यक्रम डीडी फ्री डिश डीटीएच पर उच्च गुणवत्ता के साथ नि:शुल्क देख सकते हैं। इसके माध्यम से टीवी पर कार्यक्रम देखने के लिये उपभोक्ता को डिश एंटिना सेटटॉप बॉक्स इत्यादि लगाना होता है तथा ये साधन स्थानीय बाजार में उपलब्ध हैं। इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी स्थानीय दूरदर्शन अनुप्रसारण केन्द्र से अथवा www.ddindia.gov.in पर मिल सकती है।

 

Leave a reply