top header advertisement
Home - उज्जैन << निर्वाचन कार्य में लगे सेवकों के लिये 3 फेसिलिटेशन केन्द्रों की स्थापना

निर्वाचन कार्य में लगे सेवकों के लिये 3 फेसिलिटेशन केन्द्रों की स्थापना


 

    उज्जैन । विधानसभा निर्वाचन में चुनाव कार्य में संलग्न मतदानकर्मियों, पुलिसकर्मियों, वाहन चालक तथा क्लिनर आदि के लिये पोस्टल बैलेट के लिये आवेदन करने, प्राप्त करने एवं जमा करने के लिये 3 फेसिलिटेशन केन्द्रों की स्थापना की गई है। चुनाव में लगे 3 श्रेणी के सेवकों के लिये केन्द्र निर्धारित तिथिवार बनाये गये हैं।

    आदेश के तहत मतदानकर्मियों के लिये स्वामी विवेकानन्द इंजीनियरिंग कॉलेज के पास स्थित अतिरिक्त भवन में फेसिलिटेशन केन्द्र बनाया गया है। इस केन्द्र पर मतदानकर्मी 17 से 20 एवं 22, 24 नवम्बर की तिथियों में प्रात: 11 बजे से शाम 6 बजे तक पोस्टल बैलेट के लिये अपना आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्राप्त कर जमा कर सकते हैं। केन्द्र के प्रभारी माधव विज्ञान महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ.वीके गुप्ता रहेंगे। इनका मोबाइल नम्बर 9827096532 है। प्रभारी अधिकारी के सहायक अधिकारी माधव साइंस कॉलेज के डॉ.रोहिताश्व शर्मा (9425310147) तथा डॉ.प्रदीप बागरे (9753229333) है। मतदानकर्मी प्रारूप 'क' की घोषणा अनुप्रमाणन अधिकारी माधव साइंस कॉलेज के डॉ.रोहिताश्व शर्मा और डॉ.प्रदीप बागरे रहेंगे। इनके सहयोगी कर्मचारी सहायक ग्रेड-2 श्री कैलाश कुशवाह (9425916515), श्री नवीन तेजनकर (9981846202) तथा श्री ललित व्यास (8989258782) है।

इसी प्रकार मतदानकर्मियों के लिये दूसरा फेसिलिटेशन केन्द्र शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय उज्जैन में रहेगा। मतदानकर्मी 27 नवम्बर को अपने आवेदन प्रात: 8 बजे से शाम 4 बजे तक इस केन्द्र में जमा कर सकते हैं। केन्द्र में उक्त प्रभारी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहेंगे। मतदानकर्मी इनसे सम्पर्क कर पोस्टल बैलेट के लिये आवेदन कर जमा कर सकते हैं।

    इसी प्रकार पुलिसकर्मियों के लिये फेसिलिटेशन केन्द्र नागझिरी देवास रोड स्थित पुलिस सामुदायिक भवन में बनाया गया है। पुलिसकर्मी इस केन्द्र पर 22 एवं 23 नवम्बर को प्रात: 10 बजे से शाम 5 बजे तक आवेदन कर जमा कर सकते हैं। इस केन्द्र के प्रभारी अधिकारी लाइन के उप पुलिस अधीक्षक श्री आनन्दस्वरूप सोनी (7587623500) रहेंगे। प्रारूप 'क' की घोषणा के अनुप्रमाणन अधिकारी अजाक थाने के उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति भार्गव (8717892694) एवं महिला प्रकोष्ठ की उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती शोभा गुरू रहेंगी। इनके सहयोगी कर्मचारी श्री कैलाश कुशवाह (9425916515), श्री नवीन तेजनकर (9981846202) तथा श्री ललित व्यास (8989258782) हैं। निर्वाचन में लगे पुलिसकर्मी उक्त अधिकारियों-कर्मचारियों से सम्पर्क कर पोस्टल बैलेट के लिये आवेदन कर जमा कर सकते हैं।

    वाहन चालक/क्लिनर आदि के लिये नानाखेड़ा स्टेडियम में फेसिलिटेशन केन्द्र बनाया गया है। इस केन्द्र पर वाहन चालक, क्लिनर आदि 26 नवम्बर को केन्द्र पर प्रात: 10 बजे से शाम 5 बजे तक पहुंचकर पोस्टल बैलेट के लिये आवेदन कर वहीं आवेदन जमा करने की व्यवस्था की गई है। केन्द्र के प्रभारी अधिकारी क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री संतोष मालवीय रहेंगे। प्रारूप 'क' की घोषणा के अनुक्रमण के लिये अधिकारी शासकीय माधव विज्ञान महाविद्यालय के प्राध्यापक श्री हेमन्त गेहलोत (9893232735) एवं डॉ.डीपी चतुर्वेदी प्राध्यापक (9425880482) हैं। इनके सहयोगी कर्मचारी क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय के श्री सीएस किरार (9827560505), श्री दिलीप सालुके, श्री रमेश चौधरी (9826478613) एवं श्री नवीन तेजनकर (9981846202) है।

    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनीष सिंह ने उक्त फेसिलिटेशन केन्द्रों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिये हैं कि वे उक्त निर्धारित तिथियों एवं समय के पूर्व स्ट्रांगरूम से पोस्टल बैलेट डालने के लिये पेटी अपने-अपने केन्द्रों पर लायेंगे। केन्द्र पर मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों एवं अभ्यर्थियों या उनके प्रतिनिधियों की उपस्थिति में खाली पेटी का अवलोकन करवाकर पोस्टल बैलेट डाले जाने की कार्यवाही प्रारम्भ करेंगे। शाम को निर्धारित समय के पश्चात पेटी में डाले गये लिफाफों की गणना एवं छंटनी का कार्य विधानसभावार करेंगे तथा सम्बन्धित विधानसभा क्षेत्रों के सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को पोस्टल बैलेट को निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार पंजी में दर्ज कर मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों एवं अभ्यर्थियों या उनके प्रतिनिधियों की उपस्थिति में सौंपेंगे। केन्द्रों के प्रभारी अधिकारी संलग्न प्रारूप-1 में रजिस्टर संधारित करेंगे तथा नोडल अधिकारी ईटीपीबीएस श्रीमती मेघना भट्ट को निर्धारित फार्मेट में प्रत्येक दिवस की कार्यवाही के पश्चात प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे। कलेक्टर ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि प्रत्येक केन्द्र पर मतपेटी एवं 1 से अधिक पोलिंग बूथ बनाये जायें तथा पोस्टल बैलेट चिपकाने के लिये गोंद एवं अन्य सामग्री केन्द्र पर उपलब्ध कराये जाना सुनिश्चित किया जाये। तीनों केन्द्रों की की गई कार्यवाही की वीडियोग्राफी की जायेगी। प्रत्येक रिटर्निंग अधिकारी प्रारूप-3 में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को तीनों केन्द्र की जानकारी भेजना सुनिश्चित करेंगे। अनुप्रमाणन अधिकारी उनकी सील सहित केन्द्र पर प्रारूप-13क की घोषणा के अनुप्रमाणन हेतु उपस्थित रहेंगे। कलेक्टर ने निर्देश दिये हैं‍ कि प्रत्येक आरओ कार्यालय में 29 नवम्बर से ड्रॉपबॉक्स लगाया जाये, जिसमें डाक मतपत्र डाले जा सकते हैं।

 

Leave a reply