top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन में संतों की हूंकार, कांग्रेस को वोट देने की अपील कर शिवराज सरकार को उखाड फेंकने का ऐलान

उज्जैन में संतों की हूंकार, कांग्रेस को वोट देने की अपील कर शिवराज सरकार को उखाड फेंकने का ऐलान


ujjain @ मध्य प्रदेश में आगमी 28 नवम्बर को चुनाव है और इसे में पहले कम्पुटर बाबा और अब अखिल भारतीय संतजन परमार्थ सोसाईटी एवं अखिल भारतीय संत समिति के संतो ने प्रदेश की बीजेपी  सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और भरे मंच से कांग्रेस को वोट देने की बात कर रहे और बीजेपी का बहिष्कार कर रहे है . चुनाव के इस समर में बीजेपी के लिए ये एक और नयी मुसीबत सामने दिखाई दे रही है अब देखना होगा इस विरोध से केसे बचाव करेगी सरकार। उज्जैन के शुभ मंगल गार्डन में आज संतो ने एक मच से अपनी बात राखी जिसके सुनने के लिए संत मोजूद थे , दरअसल राम मंदिर के मुद्दे पर हकार भरे रहे संत और केंद्र सरकार को राम मंदिर की याद दिला रहे ये सभी अखिल भारतीय संतजन परमार्थ सोसाईटी एवं अखिल भारतीय संत समिति द्वारा  बुलाये गए संत है आज संतो के बिच संघठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री महंत रामगिरी जी महराज ( डंडा वाले बाबा ) ने मंच से अपनी बात राखी और अंत में पत्रकारों से बात साझा करते हुए कहा की अब तक प्रदेश सरकार हमारे साथ छल करती आई है चाहे वो गाय माता का मुद्दा हो या फिर संतो की जमीन नीलामी का या फिर संतो की उपेक्षा का इन सभी मुद्दों पर सरकार नाकाम रही है और अब संत समाज कमलनाथ का साथ देकर इस बार कांग्रेस को वोट देगा , इस पहले कम्पुटर बाबा ने भी प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला था और साधू संतो को इक्कठा किया था लेकिन उन्हें अखाड़े से निशाकसित कर दिया गे था अब एक बार फिर कुछ साधू संत समाज प्रदेश सारकार के खिलाफ इक्कठा हुए हुए है अब देखना होगा की सरकार आखिर इन संतो से केसे निपटेगी।  

Leave a reply