top header advertisement
Home - उज्जैन << मुहूर्त के सौदे में पहुंचे भाजपा-कांग्रेस के प्रत्याशी, गेंहू-सोयाबीन की खरीदारी की

मुहूर्त के सौदे में पहुंचे भाजपा-कांग्रेस के प्रत्याशी, गेंहू-सोयाबीन की खरीदारी की


ujjain @ दीपावली पर्व के समापन के बाद कृषि उपज मंडी में आज सुबह व्यापार मुहूर्त के सौदे हुए। व्यापारियों ने किसानों की फसल खरीदी। जिसके बाद मुहूर्त नीलामी शुरू हुई। सौदे में उज्जैन उत्तर से भाजपा-कांग्रेस के प्रत्याशी भी पहुंचे। शहर के कृषि उपज मंडी में आज सोमवार को सुबह मोहूर्त के सौदे हुए । सौदे में मंडी के व्यापारियों के अलावा उज्जैन उत्तर से भाजपा प्रत्याशी पारस जैन और कांग्रेस प्रत्याशी राजेन्द्र भारती भी पहुंचे। सबसे पहले व्यापारियों द्वारा पर्ची निकाली गई। जिसके बाद ग्राम बिनाईका के किसान राहुल कुमार की सोयाबीन 13 हजार 13 रूपए में नीलाम हुई। वहीं ग्राम ताजपुर के अजय और पंवासा के गेंहू 33 सौ रूपए में बिके। भाजपा प्रत्याशी पारस जैन ने निलामी की और सांसद चिंतामणी मालवीय ने भी निलामी में अपने हाथ आजमाए। इस दौरान बड़ी संख्या में किसान और व्यापारी मौजूद रहे।

Leave a reply