top header advertisement
Home - उज्जैन << दीपावली मिलन समारोह में लगा सिध्दी विनायक को अन्नकूट, हुआ वरिष्ठों का सम्मान

दीपावली मिलन समारोह में लगा सिध्दी विनायक को अन्नकूट, हुआ वरिष्ठों का सम्मान


उज्जैन। विक्रमादित्य क्लॉथ मर्चेंट्स एसोसिएशन द्वारा दीपावली मिलन एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह के पूर्व सिध्दी विनायक गणेश मंदिर पर अन्नकूट लगाया गया तथा महाआरती हुई।  

सचिव कमलकुमार चाणोदिया ने बताया कि दीपावली मिलन एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था अध्यक्ष मुकेश कटारिया ने की। मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार गोपाल वाजपेयी, नरेन्द्रसिंह अकेला, राजेश माली, सूर्यनारायण मिश्रा, विशेष अतिथि वीडी नागरिक सहकारी बैंक मर्या. पूर्व अध्यक्ष शांतिलाल जैन रूनवाल, अध्यक्ष अशोककुमार भुतड़ा, विक्रमादित्य क्लॉथ मार्केट सहकारी समिति मर्यादित अध्यक्ष विनोदकुमार बरबोटा थे। इस अवसर पर क्लॉथ मार्केट के वरिष्ठ कपड़ा व्यवसायी महावीरकुमार जैन, समरथमल जैन एवं वरिष्ठ दलाल विट्ठल गुप्त, नरेन्द्र जैन उच्छबलाल का शाल श्रीफल व अभिनंदन पत्र भेंटकर सम्मान किया गया। अतिथि परिचय अंकुर गुप्ता ने दिया। स्वागत संस्था उपाध्यक्ष संतोष कोठारी, कोषाध्यक्ष ललित भूतड़ा, संचालक अशोक राजवानी, महेश किशोर खंडेलवाल, मनोज बोहरा, मनीष चौधरी, प्रसन्न जैन, श्याम सुंदर मेड़तवाल ने किया। संचालन प्रसन्न जैन ने किया एवं आभार सचिव कमलकुमार चाणोदिया ने माना। 

Leave a reply