top header advertisement
Home - उज्जैन << सिंधी समाज ने लगाया भगवान झूलेलाल को छप्पन भोग

सिंधी समाज ने लगाया भगवान झूलेलाल को छप्पन भोग



उज्जैन। वरुण देवता और जल देवता कहलाने वाले सिंधी समाज के इष्ट देवता भगवान झूलेलाल को समस्त सिंधी समाज ने झूलेलाल मंदिर डगर वाडी पर छप्पन भोग लगाया गया।
समाज प्रवक्ता दीपक राजवानी के अनुसार समाज के सभी परिवार अपने घरों से पकवान बनाकर लाए तथा इन पकवानों का भोग भगवान झूलेलाल को लगाया गया। इस अवसर पर विशेष रूप से मंदिर अध्यक्ष मोहनलाल वासवानी, महासचिव चंडीराम जेठवानी, कोषाध्यक्ष जयकिशन राजवानी, अशोक सीतलानी, महेश गंगवानी, राजकुमार परसवानी, महिला मंडल की अध्यक्ष राधिका दादवानी, महासचिव वर्षा आडवाणी, कोषाध्यक्ष सोनिया नाथनी सहित सैकड़ों महिलाएं एवं पुरुष उपस्थित थे।

Leave a reply