बॉडी बिल्डिंग एचीवमेंट अवार्ड से स्वामी मुस्कुराके सम्मानित
उज्जैन। इंडियन बॉडी बिल्डर्स फेडरेशन द्वारा इंदौर में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय बॉडी बिल्डर्स ट्रेंनिग केम्प एवं सेमिनार में राष्ट्रीय निर्णायक स्वामी मुस्कुराके (शैलेन्द्र व्यास) को बॉडी बिल्डिंग एचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया।
स्टेट बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन एमपी के अध्यक्ष प्रेमसिंह यादव एवं महासचिव अतीन तिवारी ने बताया कि बॉडी बिल्डिंग के क्षेत्र में शैलेन्द्र व्यास ने विगत 30 वर्षों में मध्यप्रदेश एवं भारत में ऐतिहासिक कार्य कर युवाओं को व्यायाम एवं जिम संस्कृति से जोड़ा है। राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के आयोजन एवं शरीर सौष्ठव की प्रतिभाओं को मंच प्रदान किये है। स्वामी मुस्कुराके की गौरवमयी उपलब्धि पर पूर्व वर्ल्ड चौम्पियन, इंडियन बॉडी बिल्डर्स फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पद्मश्री प्रेमचंद ढींगरा, सीनियर उपाध्यक्ष मधुकर तलवलकर, महासचिव चेतन पठारे ने अंतर्राष्ट्रीय महिला पुरुष खिलाड़ियों की साक्षी में बॉडी बिल्डिंग एचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया। शैलेन्द्र व्यास की उपलब्धि पर मलखंभ एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष निगम सभापति सोनू गेहलोत, इंजिनियर गजेंद्र मेहता, सुरेंद्र मालवीय, मुजफ्फर हुसैन, भूपेंद्र बैस, पूर्व मिस्टर इंडिया जितेंन्द्र सिंह कुशवाह, राजेश भारती, देवेंद्र सिंह कुशवाह ने हर्ष व्यक्त कर बधाई प्रेषित की।